घर की तामीर तसव्वुर ही में हो सकती है
अपने नक्शे के मुताबिक़ ये ज़मीं कुछ कम है।
अपना घर तामीर करना हर खास-ओ-आम का ख्वाब होता है। बाकी जि़न्दगी के नशेबोफराज़ से जूझते आम इंसान के लिए घर तामीर करना भोत मुश्किल होता हेगा। सहाफियों (पत्रकारों) को भी अपने आशियाने के लिए बड़ी जददोजहद से गुजरना होता है। खुद के लिए घर बनाने की ख्वाइश रखने वाले पत्रकारों के लिए भोपाल के रॉयल प्रेस क्लब ने संजीदा कोशिश शुरु कर दी है। कल अरेरा हिल के एक रेस्टोरेंट में क्लब के कई मेम्बरों ने दोपहर का खाना साथ खाया। दरअसल कुछ अरसा पेले कलब के अराकीन ने अपने मेम्बरों के लिए एक एक हज़ार स्क्वायर फ़ीट के प्लॉट मुहैया कराने की मंशा ज़ाहिर की थी। इसके लिए सभी से एक हज़ार रुपये मेम्बरशिप फीस भी ली गई थी। करीब सत्तर पचहत्तर पत्रकारों के लिए जब सरकार से रियायती कीमत में ज़मीन मांगी गई तो उसमें भारी अड़चने सामने आई। दूसरी बात ये थी कि अब सरकार मार्किट रेट से कम कीमत पे ज़मीन दे भी नहीं रही।
लिहाज़ा रॉयल प्रेस क्लब ने तय करा के मियां…खुद लगाओ और खुद अच्छे हो जाओ। सरकार के चक्कर में रहोगे तो न ख़ुदा ही मिलेगा न विसाले सनम। तो साब भाई लोगों ने कोलार रोड पे मदर टेरेसा स्कूल के कने पिरपोज़ सिक्स लेन रोड के किनारे करीब पौने तीन एकड़ जमीन तलाश ली है। ज़मीन मालिक से कलब के किसी ओहदेदार ने पिचान हेड़ ली हेगी। इत्ते रकबे में सत्तर सहाफियों (पत्रकारों) को एक एक हज़ार स्क्वायर फुट के प्लाट मिल जाएंगे। ज़मीन मालिक को कुछ रक़म अदा करके बाकी रक़म सालेक भर में अदा करने का मुहायदा (एग्रीमेंट) किया जा रिया हेगा। इसके लिए हर मेंबर को डेढ़ लाख रुपिये बुकिंग अमाउंट देना होयेगा। 50 हज़ार रुपये डेवलोपमेन्ट चार्ज के लगेंगे। एक पिलाट की कीमत पांच से साढ़े पांच लाख के बीच पोचेगी। कलब के चेयरमेन पंकज सिंह भदोरिया और उपाध्यक्ष अंकुर अध्वर्यु के मुताबिक प्लाट की बाकी रकम मेम्बर को दस हज़ार रुपये की माहाना कि़स्त से अदा करना होगी। उनके मुताबिक अभी तक पत्रकारों की हाउसिंग सोसायटी में प्लाट खरीदने के लिए किस्तों की सहूलत नहीं हैं। सिर्फ हम ये सहूलत दे रहे हैं। इस नवरात्रि में कालोनी का नाम भी तय कर दिया जाएगा। इस मौके पे पत्रकार सुधीर दंडोतिया, दिनेश यादव, विनीत पाठक, राजेश राय और दीपक सिंह सहित काफी मेंबर मौजूद थे। प्लॉट लेने वाले पत्रकार तीन साल तक दस हज़ार रुपये महीने की कि़स्त अदा करेंगे। पंकज भाई के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2025 के आखिर तलक हम पत्रकारों की भेतरीन कालोनी डेवेलप कर देंगे। ये काम आप लोगों ने भोत उम्दा करा साब। बजाए सरकार की सूरत ताकने के खुद के दम पे अपना ख़्वाब पूरा करने की ये नज़ीर कईयों के लिए हौसलाफज़़ाई का काम करेगी। भोत भोत मुबारक हो।