इन्दौर। कल परदेशीपुरा के समीप एक जर्जर कुएं में गाय गिर गई, जिसकी सूचना के बाद नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। गाय को निकालने के लिए तीन घंटे तक मशक्कत चलती रही। बाद में जैसे-तैसे उसे सुरक्षित निकालकर हातोद गोशाला भेजा गया।
परदेशीपुरा में सरजूबाई धर्मशाला के समीप एक जर्जर कुआं है, जहां आसपास के हिस्से में काफी कचरा और सामग्री पड़ी होने के चलते गाय वहां पहुंच गई और अचानक कुएं में गिरने की जोरदार आवाज आई तो रहवासी वहां जमा हो गए। वर्षों पुराना यह कुआं असुरक्षित तरीके से है और काफी गहराई होने के कारण आसपास के रहवासी भी उसके पानी का उपयोग नहीं करते।
निगम टीम सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ संसाधनों की कमी के चलते एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलवाया गया। रिमूवल टीम के अधिकारियों के मुताबिक बड़े रस्सों की मदद से जैसे-तैसे गाय को बांधकर ऊपर लाया गया और तीन घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया। इस दौरान वहां रहवासियों की भीड़ जमा हो गई थी। अब जर्जर कुएं के आसपास सुरक्षा के इंतजाम के लिए नगर निगम विभिन्न कार्य कराने वाला है। गाय को हातोद गोशाला भेज दिया गया है। शहर में पशुपालन प्रतिबंधित है, लेकिन उसके बावजूद शहर के कई इलाकों में फिर से आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और निगम की टीम का कार्रवाई अभियान भी बंद पड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved