img-fluid

सृष्टि को बचाने की कोशिश जारी, सलामती के लिए लोग कर रहे दुआ

June 07, 2023

  • कल दोपहर खुले बोर में गिरी थी ढाई वर्षीय मासूम

सीहोर। जिला मु यालय के नजदीकी ग्राम मुंगावली में मंगलवार दोपहर को खेलते वक्त एक मासूम बच्ची खुले बोरवेल में जा गिरी। बच्ची का नाम सृष्टि पिता राहुल कुशवाह है। घटना के बाद पूरा प्रशासनिक पुलिस अमला सहित रेस्क्यू दल बचाव कार्य में जुटा हुआ है। खबर लिखे जाने तक आज सुबह बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी है बताया जा रहा है कि रेस्क्यू अभियान के दौरान बोरबेल के आसपास काफी गहरी खुदाई हो चुकी है, लेकिन बच्ची को अभी भी बोर में फंसी हुई है। बोरवेल की गहराई 300 फीट बताई जा रही है साथ ही बताया जा रहा है कि बच्ची बोरवेल में 50 फीट की गहराई के आसपास फंसी हुई है। घटना के बाद से ही बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के तमाम प्रयास रेस्क्यू टीम द्वारा किए जा रहे है।


रेस्क्यू आपरेशन में एसडीआरएफ सहित कई बचाव दल कार्य कर रहे है
बोरवेल के आसपास की पांच फीट की दूरी पर जेसीबी और पोकलेन की मदद से एक समानांतर गडढा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि खेत पर बने मकान में राहुल कुशवाह रहते थे जहां पर मंगलवार दोपहर को मासूम बच्ची खेलते समय बोरवेल में जा गिरी थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब दोपहर एक बजे यह घटना घटित हुई। ग्राम मुंगावली निवासी राहुल कुशवाह अपने परिवार के साथ खेत बने मकान में रहते हैं। उनके खेत पड़ोसी गोपाल कुशवाह ने दो माह पूर्व अपने खेत पर बोर कराया था, जिसमें पानी नहीं निकला, इसे लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ दिया गया। मंगलवार दोपहर में राहुल कुशवाह की ढाई वर्षीय बेटी सृष्टि खेल रही थी, इस दौरान उसकी मां खेत पर कुछ मीटर की दूरी पर ही काम कर रही थी, इस दौरान खेलते खेलते मासूम सृष्टि बोरवेल में जा गिरी। यहां वहां देखने पर जब मां को बेटी नहीं दिखाई दी तो उसने अनुमान लगाया कि बच्ची बोरवेल में ही गिरी है, उसने घटना की जानकारी परिजनों की दी। इसके बार प्रशासन और पुलिस को जानकारी मिलते ही रेस्क्यू दल यहां पर पहुंच गया।
जिला मु यालय पर बोरबेल में फंसी बच्ची की कुशलता की कामना के लिये प्रार्थनाओ का दौर जारी है और लोग जगह मंदिरो में बच्ची की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है। जिलेभर में इस हादसे के बाद लोग काफी व्यथित है।

Share:

किसानों के भारी विरोध के चलते प्रशासन ने किए गल्ला व्यापारियों के मंडी लाइसेंस निरस्त

Wed Jun 7 , 2023
अंकुर जैन, गंजबासौदा। गत दिवस कृिष उपज मण्डी में हुए किसानों और व्यापारियों के विवाद के विरोध में मंगलवार को किसान नई मंडी से अपनी-अपनी ट्रालियां लेकर नगर के जय स्तंभ चौक के चारो ओर जमा हो गए और अपनी ट्रेक्टर ट्राली लगाकर चक्काजाम कर दिया तथा अपनी मांगे रखते हुए नारेबाजी की।चक्काजाम के दौरान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved