img-fluid

बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को बचाने के प्रयास जारी, प्लान B भी फेल

December 25, 2024

कोटपूतली: राजस्थान (Rajasthan) के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को बचाने के प्रयास मंगलवार को भी जारी रहे. चेतना नाम की बच्ची सोमवार को अपने पिता के खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची को बचाने के लिए देसी जुगाड़ फेल होने के बाद पाइलिंग मशीन का सहारा लिया गया, लेकिन ये प्लान भी फेल हो गया. कारण, रेतीली जगह होने के चलते अधिक खुदाई से बोरवेल के पास मिट्टी ढहने का खतरा पैदा हो गया.

इसके बाद एनडीआरएफ ने फिर से अंब्रेला तकनीक का सहारा लेना शुरू किया है. प्रशासन का कहना है कि उम्मीद है कि इस तकनीक से बच्ची को जल्दी निकाल लिया जाएगा. रेस्क्यू टीम तीन रॉड के जरिए नीचे बेस बनाकर बच्ची को उपर खिंचने की कोशिश कर रही है. साथ ही दूसरी जगह पर पाइलिंग का काम भी फिर से शुरू कर दिया गया है.


जानकारी के मुताबिक बच्ची बोरवेल में डाले गए कैमरे में दिखना बंद हो गई है. अब वापस जेसीबी से खुदाई शुरू हुई है. अब नए सिरे से पाइलिंग मशीन लगाकर खुदाई की जा रही है. बच्ची कई घंटों से बिना खाना पानी के बोरवेल में फंसी है. कैमरे में नजर नहीं आने के चलते बच्ची के मौजूदा हालत के बारे में पता नहीं लगाया जा सका है. गांव वालों ने प्रशासन पर रेस्क्यू में देरी और ढिलाई का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने शुरू से इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और बिना एक्सपर्ट के देसी तरीके से काम करती रही. जब देसी जुगाड़ फेल हुआ तो एक दिन बाद पाइलिंग मशीन बुलाई गई.

मासूम के पिता भूपेंद्र ने बड्याली ढाणी में अपने घर के बाहर बोरवेल खुदवाया था. 700 फीट तक खोदने पर भी पानी नहीं मिलने पर उसे ढंकने के बजाय खुला छोड़ दिया था. सोमवार करीब डेढ़ बजे के आसपास उनकी दोनों बेटियां तीन साल की चेतना और आठ साल की काव्या बोरवेल के पास खेल रही थीं, इसी बीच चेतना का पैर बोरवेल के पास फिसल गया.

करीब 15 दिन पहले राजस्थान के दौसा में ही आर्यन के बोरवेल में गिरने से मौत के बाद राज्य सरकार ने बोरवेल बंद करने के लिए एडवाइजरी जारी की थी, बावजूद इसके ये बोरवेल खुला हुआ था और जिसने ये बोरवेल खुदवाया, उसकी ही बेटी इसमें फंस गई. राजस्थान में पिछले 7 सालों में आपदा प्रबंधन के आंकड़ों के मुताबिक बोरवेल में गिरने से 47 बच्चों की मौत हो चुकी है. 2018 में 15, 2019 में 5, 2020 में 18, 2021 में 6 और 2024 में दो बच्चों की मौत हुई है.

Share:

इन तीन एक्सरसाइज से बदल सकते हैं नाक का शेप, नहीं पड़ेगी सर्जरी की जरूरत

Thu Dec 26 , 2024
नई दिल्ली। नाक (Fat Nose Exercise) सिर्फ सम्मान से ही जुड़ी हुई नहीं है, बल्कि यह अंग आपके चेहरे के आकर्षण में भी भूमिका निभाता है। कुछ लोग मोटी नाक से परेशान रहते हैं और उसे पतला बनाने के लिए सर्जरी की मदद लेते हैं. लेकिन इस आर्टिकल में आपको मोटी नाक को पतला बनाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved