उज्जैन। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने और गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नए निर्देश दिए हैं, जिसमें शिक्षकों और केंद्र अध्यक्ष सहित अन्य परीक्षा में लगे अधिकारियों के मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है, वहीं कलेक्टर के प्रतिनिधि भी थाने से प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचाने में साथ रहेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार संभाग स्तर पर परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष बनाने की कवायद में परिवर्तन करते हुए जिला स्तर पर सूची तैयारी के निर्देश दिए थे। 15 जनवरी तक इसकी समयसीमा तय की गई थी। अब भोपाल से रेंडम पद्धति के अनुसार केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की सूची एक सप्ताह में जारी हो जाएगी। इस बार नकल रोकने और गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए थाने से प्रश्न पत्र के साथ में प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो सुबह 6 बजे से केंद्राध्यक्ष के साथ तकरीबन 4 घंटे का समय प्रश्न पत्र पहुंचने को परीक्षा शुरू होने तक निगरानी करेंगे, साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 150 से ज्यादा संभाग व जिलेवार उडऩदस्तों की सूची तैयार की है। पिछले वर्ष में नकल व पर्चा आउट होने की घटना से विभागीय की किरकिरी हुई थी। अब इस प्रकार की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए नए प्रयास किए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved