img-fluid

RBI के एक्शन का दिखा असर, बाजार खुलते ही धराशायी हुआ कोटक बैंक का शेयर, 10% टूटा

April 25, 2024

नई दिल्ली. जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, वैसा ही हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का शेयर (shares) धराशायी हो गया. स्टॉक मार्केट (Stock Market) ओपन होते ही बैंक का शेयर करीब 10 फीसदी टूटकर खुला. केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इसे नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था और नए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करने पर भी पाबंदी लगाई थी.


10% फिसलकर इस स्तर पर पहुंचा शेयर
Kotak Mahindra Bank Share गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ 9.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1675 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और महज 5 मिनट के भीतर गिरावट बढ़कर 10 फीसदी हो गई और Kotak Bank Stock 184 रुपये टूटकर 1658 रुपये पर आ गया. इससे पहले बुधवार को ये बैंकिंग स्टॉक बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था.

बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार बंद होने पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.65 फीसदी या 29.90 रुपये की तेजी के साथ 1,842.95 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे. लेकिन 3.66 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन (Kotak Mahindra Bank Market Cap) वाले इस बैंक से शेयरों पर RBI की कार्रवाई का आज विपरीत असर देखने को मिल सकता है.

सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट
शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 190.70 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 73,662.24 के स्तर पर खुला, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 59.90 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट लेते हुए 22,342.50 के लेवल पर ओपन हुआ. 10 मिनट के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में गिरावट बढ़कर 250 अंकों की पहुंच गई थी.

मार्केट ओपन होने पर 1272 शेयरों ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया था और दूसरी ओर 865 शेयर लाल निशान पर खुले थे. इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी 3.43 फीसदी की एक्सिस बैंक के शेयर में देखने को मिली और ये उछलकर 1099.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं सबसे बड़ी गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में देखने को मिली.

Share:

राम मंदिर का जिक्र MCC का उल्लंघन नहीं... PM मोदी को चुनाव आयोग से क्लीनचिट, EC ने फैसले में क्या कहा?

Thu Apr 25 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच पीएम मोदी (PM Modi) को चुनाव आयोग (Election Commission)  से क्लीन चिट (Clean chit) मिल गई है. पीएम मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता (MCC) उल्लंघन की शिकायत मामले में चुनाव आयोग का पहला फैसला आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग का मानना है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved