img-fluid

Share Market: RBI की घोषणाओं का असर: 60 हजार के पार सेंसेक्स, निफ्टी 17900 के करीब

October 08, 2021

नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा से शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 381.23 अंकों (0.64 फीसदी) की तेजी के साथ 60,059.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.85 अंक (0.59 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,895.20 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,282.89 अंक या 2.13 फीसदी नीचे आया।

आरबीआई ने लगातार आठवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यह चार फीसदी पर बरकरार है। यानी ग्राहकों को ईएमआई या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिली है। केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक रुख को ‘उदार’ बनाए रखा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में देश की वास्तविक जीडीपी में 9.5 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया है। मुद्रास्फीति पर दास ने कहा कि, वित्त वर्ष 2021-2022 में सीपीआई मुद्रास्फीति 5.3 फीसदी रह सकती है। पिछली बैठक में 5.7 फीसदी का अनुमान लगाया गया था।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद रिलायंस, विप्रो, टाटा मोटर्स, इंपोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं कोल इंडिया, एसबीआई लाइफ, मारुति, एनटीपीसी और श्री सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, आईटी, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 260.83 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 59938.66 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 85.60 अंकों (0.48 फीसदी) की तेजी के साथ 17875.90 के स्तर पर खुला था। इसके बाद आरबीआई की घोषणाओं से इसमें और उछाल आया और सुबह 11 बजे सेंसेक्स 471.32 अंक या 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 60145.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं इस दौरान निफ्टी 132.55 अंकों (0.75 फीसदी) की तेजी के साथ 17922.90 के स्तर पर था। पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 488.10 अंकों (0.82 फीसदी) की तेजी के साथ 59,677.83 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 144.35 अंक (0.82 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,790.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

कांग्रेस पर तंज: 'ग्रैंड ओल्ड पार्टी' की जड़ों में खामियां, लखीमपुर के बाद वापसी बड़ी गलतफहमी

Fri Oct 8 , 2021
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी कांड के बाद अचानक से चर्चा में आई कांग्रेस पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस का नाम लिए बिना लिखा है कि जो लोग या पार्टियां यह सोच रही हैं कि ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी’ के सहारे विपक्ष की तुरंत वापसी होगी वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved