• img-fluid

    मई में दिखा आईटी नियमों का असर, Facebook ने 1.75 करोड़ पोस्‍ट पर की कार्रवाई

  • July 03, 2022

    नई दिल्ली. मेटा के स्वामित्व (owned by meta) वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने भारत में करीब 1.75 करोड़ से ज्यादा कंटेंट पर मई महीने में कार्रवाई की है. अपनी हालिया मासिक रिपोर्ट(monthly report) में कंपनी ने बताया है कि मई महीने के दौरान भारत (India) में 13 उल्लंघन श्रेणियों के तहत उसने कार्रवाई की है.

    रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई वे प्रताड़ित करने, दबाव बनाने, हिंसा या ग्राफिक सामग्री, वयस्क नग्नता एवं यौन गतिविधियां(sexual activity), बच्चों को खतरे में डालने, खतरनाक संगठनों और व्यक्तियों तथा स्पैम जैसी श्रेणियों में आती थीं. रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘कार्रवाई करने का मतलब है फेसबुक या इंस्टाग्राम(facebook or instagram) से कोई कंटेंट हटाना या ऐसी तस्वीरों और वीडियो को कवर करना और उनके साथ चेतावनी जोड़ना है जो कुछ लोगों को परेशान करने वाले लग सकते हैं.

    Instagram ने मई में करीब 41 लाख पोस्ट पर की कार्रवाई
    भारत(India) को लेकर मासिक रिपोर्ट में कहा गया कि फेसबुक (Facebook) ने एक मई से 31 मई, 2022 के बीच विभिन्न श्रेणियों के तहत 1.75 करोड़ कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है, वहीं मेटा के अन्य प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने समान अवधि के दौरान 12 श्रेणियों में करीब 41 लाख कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की.


    बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करना जरूरी
    पिछले वर्ष मई माह में प्रभाव में आए नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है जिनमें प्राप्त शिकायतों और की गई कार्रवाई की जानकारी हो. इसमें ऐसी कंटेंट की भी जानकारी होती है जिसे हटाया गया या पहले से सक्रियता बरतते हुए जिसे रोका गया हो.

    Twitter ने 46,500 से अधिक अकाउंट्स को सस्पेंड किया
    ट्विटर इंडिया की पारदर्शिता रिपोर्ट जून, 2022 में बताया गया कि देश में 26 अप्रैल, 2022 से 25 मई, 2022 के बीच उसे 1,500 से अधिक शिकायतें मिलीं. इसमें कहा गया है कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर 46,500 से अधिक अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया. हालांकि, उसने कहा कि ये डेटा वैश्विक कार्रवाई से संबंधित है, जिसमें भारत से आई सामग्री भी शामिल है.

    WhatsApp ने मई में 19 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स पर रोक लगाई
    मेटा के स्वामित्व वाले व्हॉट्सऐप की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मई में 19 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स पर रोक लगाई गई.

    Share:

    MP: मेडिकल स्टूडेंट की मौत पर साथियों ने किया चक्काजाम, मुर्दाबाद के लगाए नारे

    Sun Jul 3 , 2022
    रतलाम। रतलाम के डॉक्टर शिवशक्ति लाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय (Dr. Shivshakti Lal Sharma Ayurvedic College) के छात्र ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली थी। घटना की सूचना पर आधी रात को रतलाम के जिला अस्पताल (district hospital) पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों का आरोप था पुलिस और कॉलेज प्रबंधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved