• img-fluid

    निरीक्षण का असर, 300 से ज्यादा गायब रहने वाले कर्मचारी पकड़ाए

  • April 28, 2024

    हर रोज 25 से 30 ऐसे कर्मचारी मिल रहे हैं, जो हाजिरी लगाकर हो जाते हैं गायब

    इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) के सभी अपर आयुक्त (Additional Commissioner) अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों (employees ) की हाजिरी चेक करने निकल रहे हैं और इसका परिणाम यह है कि दस दिनों में करीब 300 सेज्यादा ऐसे कर्मचारी (employees ) मिले हैं, जो हाजिरी लगाकर गायब हो जाते थे। इनमें कुछ जगह दरोगाओं (inspectors) की मिलीभगत भी सामने आई है, जिनके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।


    नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा जब शुरुआती दौर में शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकले थे तो कई जगह कर्मचारियों के नहीं आने की शिकायतें लोगों द्वारा की गई थी। इसी के चलते उन्होंने सभी अपर आयुक्तों को अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में सुबह 6 बजे फील्ड पर निरीक्षण के लिए निकलने के निर्देश दिए थे। रोज सुबह अपर आयुक्तों के साथ-साथ अब झोनल अधिकारी भी 8 बजे से मैदान में नजर आ रहे हैं। सफाई व्यवस्था का ढर्रा पहले से सुधरा है, लेकिन काम से गायब रहने वाले कर्मचारी लगातार पकड़े जा रहे हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले दस दिनों से हर रोज अलग-अलग झोन के अंतर्गत 25 से 30 कर्मचारी ऐसे मिल रहे हैं, जो थम्ब लगाकर गायब हो जाते हैं या कुछ कर्मचारी ऐसे मिले हैं, जो महीनों से काम पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन उनकी हाजिरी लगातार लग रही थी। ऐसे मामलों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरे मामले की पड़ताल करें और लम्बे समय से गायब रहने वाले कर्मचारियों को नौकरी से हटाएं। पिछले दिनों एक साथ 22 सफाई कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की कार्रवाई की गई थी।

    मिलीभगत सामने आई तो दरोगाओं पर भी कार्रवाई
    निगम अधिकरियों के मुताबिक कई वार्डों में सफाई कामगारों के गायब रहने के मामले में दरोगाओं की लापरवही भी सामने आई है। इनमें कुछ जगह दरोगाओं के रिश्तेदार, सफाई मित्रों को हाजिरी लगाकर रवाना कर दिए जाने की शिकायतें आई हैं, वहीं कुछ वार्डों में सफाई कर्मचारी दरोगाओं से मिलीभगत कर गायब रहते हैं। निगमायुक्त वर्मा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि ऐसे दरोगाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, जो कर्मचारियों के गायब रहने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

    Share:

    मतदान जागरूकता के लिए इंदौरियों ने चलाई साइकिल

    Sun Apr 28 , 2024
    पलासिया सेल्फी पॉइंट से राजेंद्र नगर और फिर विजय नगर लौटे साइकिलिस्ट इंदौर। 13 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर इंदौर (Indore) में अलग-अलग तरीके के मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। शहरभर में मतदाता (voter) जागरूकता अभियान की कड़ी में आज सुबह पलासिया सेल्फी पॉइंट (Palasia Selfie […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved