• img-fluid

    पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा का असर, 4 सीटों पर उपचुनाव में तैनात होंगी केंद्रीय बल की 92 कंपनी

  • October 21, 2021

    डेस्क: पश्चिम बंगाल में 30 अक्टूबर को हो रहे चार विधानसभा सीटों (West Bengal By-Polls) पर उपचुनाव पर चुनाव बाद लगातार हो रही हिंसा (Post Poll Violence) का सीधा असर दिख रहा है. चुनाव आयोग ने पहले इन चार सीटों पर 27 कंपनी केंद्रीय बल (Central Forces) के जवान तैनात करने का निर्णय किया था. फिर उसे बढ़ाकर 80 कंपनी केंद्रीय बल कर दिया था. अब इनकी संख्या बढ़ाकर 92 कर दी गई है. यानी पहले की गई घोषणा के बाद केंद्रीय बलों की संख्या बढ़ाकर तीन गुणा कर दी गयी है.

    केंद्रीय बल के जवानों में सीआरपीएफ के अलावा बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी के जवान भी मौजूद रहेंगे. वे उप चुनाव की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती की जाएगी. बता दें कि दिनहाटा, शांतिपुर, खड़दह और गोसाबा केंद्रों में 30 अक्टूबर को मतदान हैं. इसका परिणाम 2 नवंबर को जारी होगा.


    सभी मतदान केंद्र पर तैनात होंगे केंद्रीय बल के जवान
    दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा, उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह, नदिया जिले के शांतिपुर व कूचबिहार के दिनहाटा में उपुचनाव लेकर चुनाव आयोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. मतदान के दौरान कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं और सभी मतदान केंद्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी.

    बता दें कि पहले तय हुआ कि भवानीपुर उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां होंगी, लेकिन वोट से पहले अंतिम समय में 20 और कंपनियों को तैनात किया गया था और केवल भवानीपुर में 35 कंपनी केंद्रीय बल की तैनाती की गई थी. अब चार उपचुनावों के मामले में भी आयोग प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय बलों को तैनात करने के उद्देश्य से 92 कंपनी बल तैनात करने का ऐलान किया है.

    उम्मीदवारों की मौत और इस्तीफे से रिक्त हुई हैं सीटें
    ज्ञात हो कि चुनावी नतीजे घोषित होने से एक दिन पहले ही खड़दह विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार काजल सिन्हा का निधन हो गया था. इससे यह सीट खाली थी. दूसरी तरफ बीजेपी के दो सांसदों जगन्नाथ सरकार व निशिथ प्रमाणिक ने चुनाव जीतने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. शांतिपुर व दिनहाटा निर्वाचन क्षेत्र इस कारण खाली हो गया था. वहीं गोसाबा में तृणमूल विधायक जयंत नस्कर का निधन हो गया था. इस कारण इन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

    Share:

    जल्द हो सकते हैं पंचायत चुनाव, निर्वाचन की तैयारियाँ करने के निर्देश

    Thu Oct 21 , 2021
    मुरैना। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (State Election Commissioner Basant Pratap Singh) ने कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन (three-tier panchayat general election) की सभी तैयारियाँ जल्द पूरी करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पहले चुनाव नहीं कराये जा सके। प्रदेश में कोरोना अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved