• img-fluid

    संसद में कोरोना का असर, मास्क लगाए हुए दिखे PM मोदी

  • December 22, 2022

    नई दिल्ली: चीन में कोरोना (Coronavirus in China) के बढ़ते मामलों का असर अब भारत में भी दिखने लगा है. सरकार इसे लेकर अलर्ट नजर आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (ministry of health and family welfare) ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की है. वहीं संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में मास्क ने वापसी कर ली है. संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में सभापति और स्पीकर की ओर से मास्क पहनने की अपील की गई. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भी गुरुवार को मास्क लगाकर राज्यसभा (Rajyasabha) पहुंचे.

    राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान मास्क पहने दिखे. इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन के सदस्‍यों से सुरक्षा उपायों को अपनाने और मास्‍क लगाने की अपील की. चीन में बढ़ते कोरोना को मामले को देखते हुए उन्होंने कहा कि सभी सदस्य मास्क जरूर पहनें. उन्होंने कहा कि कोरोना के पिछले अनुभव को देखते हुए हमें कोविड-19 (Covid-19) को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.


    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना (Corona) के हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि यह बैठक दोपहर बाद होगी. इसके साथ ही कोरोना की स्थिति को लेकर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाने वाले राज्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब और तमिलनाडु सरकार ने भी भी स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है. वहीं स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक आज दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी अस्पतालों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों का भी वह जायजा लेंगे.

    वहीं केंद्र सरकार की ओर से लोगों को भीड़ में मास्क पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. राज्य सरकारें भी इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारी करते हुए नजर आ रही हैं. कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इसमें कुछ अहम निर्णय लिये जा सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. वहीं केरल सरकार ने वायरस के संभावित प्रसार को लेकर चेतावनी दी है.

    Share:

    चीन ने ताइवान की तरफ भेजे 5 पोत और 39 लड़ाकू विमान, क्षेत्रीय शांति के लिए पैदा हुआ खतरा

    Thu Dec 22 , 2022
    नई दिल्ली: चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. चीन ताइवान पर लगातार अपनी धौंस जमाने में लगा रहता है. हालांकि ताइवान ने चीन के आगे झुकने से साफ इनकार करता है. यही वजह है कि चीन लगातार अपनी हरकतों से ताइवान को डराने का प्रयास करता रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved