सिरोंज। क्षेत्र में अवैध कालोनी काटने कारोबार कुछ सालों से धड़ल्ले से चल रहा है। जिसकी जहां मर्जी हो वहां पर प्लाट काटना शुरू कर देता है। हालात यह है कि केथन नदी, तहसील कार्यालय और नपा से सिर्फ एक किलोमीटर के दायरे में ही अनेक कालोनी कट गई हैं लेकिन जिम्मेदारों बेखबर हैं।
कृषि भूमि को कालोनी बता कर उसमें प्लाट काटने का खेल कुछ सालों से शहर में धड़ल्ले से चल रहा है। राजनेताओं, सरकारी कर्मचारियों और बिल्डरों के आपसी गठजोड़ के चलते लोग बेखौफ होकर इनमें प्लाट काट रहे है। यह कारोबार नगर के हर इलाके में चल रहा है और अब कई लोगों ने हाइवे पर भूमि वाले किसानों को पार्टनर बना कर यह काम शुरू कर दिया है। इनमें शहर के आरोन रोड, तहसील रोड, लटेरी रोड, भोपाल रोड, बासौदा रोड, इमलानी रोड, पालीवाल कालोनी और नहर के आगे का हिस्सा और रिंग रोड के अलावा अन्य हिस्से शामिल है। कालोनाइजर किसी भी जगह को नहीं छोड़ रहे। इनमें से अधिकांश जगह कृषि भूमि का उपयोग वे कर रहे है।
इनका कहना है…
अवैध कालोनियों की जांच के लिए हमने एक दिन पहले टीम का गठन किया है। जो सभी कालोनियों में जाकर दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस जांच के बाद जल्द ही अवैध कालोनाइजरों पर प्रकरण कायम किए जाएंगे।
प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सिरोंज।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved