img-fluid

गठजोड़ का असर, गांवों में भी चल रहा कालोनी का कारोबार

December 30, 2022

  • धड़ल्ले से कट रही अवैध कालोनियां, नदी और धर्मस्थलों के आसपास की जमीन को भी नहीं बख्शा, जांच के लिए टीम बनाई

सिरोंज। क्षेत्र में अवैध कालोनी काटने कारोबार कुछ सालों से धड़ल्ले से चल रहा है। जिसकी जहां मर्जी हो वहां पर प्लाट काटना शुरू कर देता है। हालात यह है कि केथन नदी, तहसील कार्यालय और नपा से सिर्फ एक किलोमीटर के दायरे में ही अनेक कालोनी कट गई हैं लेकिन जिम्मेदारों बेखबर हैं।
कृषि भूमि को कालोनी बता कर उसमें प्लाट काटने का खेल कुछ सालों से शहर में धड़ल्ले से चल रहा है। राजनेताओं, सरकारी कर्मचारियों और बिल्डरों के आपसी गठजोड़ के चलते लोग बेखौफ होकर इनमें प्लाट काट रहे है। यह कारोबार नगर के हर इलाके में चल रहा है और अब कई लोगों ने हाइवे पर भूमि वाले किसानों को पार्टनर बना कर यह काम शुरू कर दिया है। इनमें शहर के आरोन रोड, तहसील रोड, लटेरी रोड, भोपाल रोड, बासौदा रोड, इमलानी रोड, पालीवाल कालोनी और नहर के आगे का हिस्सा और रिंग रोड के अलावा अन्य हिस्से शामिल है। कालोनाइजर किसी भी जगह को नहीं छोड़ रहे। इनमें से अधिकांश जगह कृषि भूमि का उपयोग वे कर रहे है।



पुरानी कालोनियोंं में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग
कालोनाइजरों खुलेआम पंपलेट बांट कर उन पर कालोनी से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे है। जिसमें वे टीएनसीपी के साथ ही अन्य परमिशनों को हवाला भी देते है। जबकि वर्तमान में नगर के आसपास के हिस्सों मे स्थित कालोनी में रहने वाले लोगों को बदहाली का जीवन जीना पड़ रहा है। उनकी कालोनी में न तो पानी निकासी का प्रबंध है।

इनका कहना है…
अवैध कालोनियों की जांच के लिए हमने एक दिन पहले टीम का गठन किया है। जो सभी कालोनियों में जाकर दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस जांच के बाद जल्द ही अवैध कालोनाइजरों पर प्रकरण कायम किए जाएंगे।
प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सिरोंज।

Share:

कालेज के परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कमरे में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

Fri Dec 30 , 2022
उज्जैन। उच्च शिक्षा में खासकर परीक्षा के दौरान पारदर्शिता रखने के उद्देश्य से आगामी परीक्षा सत्र में परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, इससे कक्ष की गतिविधि के साथ-साथ वहाँ परीक्षा कार्यक्रम संभाल रहे वीक्षक और पर्यवेक्षकों के साथ-साथ ड्यूटीरत शिक्षकों के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। उच्च शिक्षा मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved