• img-fluid

    क्लास में 50 प्रतिशत से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाने वाले शैक्षणिक संस्थानों पर अचानक धावा बोलेंगे

  • December 07, 2021


    कलेक्टर ने एसडीएम एडीएम को दिए निर्देश क्लास में
    इंदौर।  ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) की शहर में घुसपैठ रोकने व उससे निपटने के लिए जिला प्रशासन (District Administration) ने मोर्चा संभाल लिया है। कलेक्टर द्वारा स्कूलों (Schools) में प्रवेश की सीमा सीमित करने के बाद 50 प्रतिशत से ज्यादा स्टूडेंट्स (Students) को पढ़ाने वाले विद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थानों (Educational Institutions) के खिलाफ जिला प्रशासन (District Administration)  सख्त कार्रवाई करेगा।
    कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) के अनुसार पड़ोसी राज्यों व अन्य शहरों से आने वालों के साथ ओमिक्रॉन वेरिएंट की शहर में घुसपैठ की आशंका के चलते हमने हॉस्पिटल, मेडिकल बेड , स्वास्थ्य प्रबंधन, ऑक्सीजन संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके अलावा हम शहर में उन सभी शैक्षणिक संस्थानों पर नजर रखे हुए हैं, जो कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीएम, एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अपने संबंधित क्षेत्रों के स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अचानक धावा बोलें और ऐसे संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो क्लास में 50 प्रतिशत से ज्यादा स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे हैं।


    दरअसल कलेक्टर को कुछ लोगों ने जानकारी दी थी कि कई स्कूल (School) सहित शैक्षणिक संस्थान (Educational Institution) अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल (School) भेजने के लिए दबाव डाल रहे हैं। वे भी बच्चे को भेजना चाहते हैं, मगर अधिकांश स्कूलों (Schools)  में क्लास में सिर्फ 50 प्रतिशत छात्रों की मौजूदगी का पालन नहीं किया जा रहा है। इसी वजह से कलेक्टर ने अधिकारियों को अचानक छापामार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।


    बड़ी मुश्किल से स्कूलों की आर्थिक स्थिति संभली, अब फिर प्रतिबंध
    लंबे समय बाद स्कूल (School) पूरी तरह से खुलना शुरू ही हुए थे कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variants) के कारण तीसरी लहर (Third Wave) को देखते हुए स्कूल बंद करवा दिए गए है। स्कूलों में रौनल लौटने लगी थी और स्कूलों की आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगी थी, लेकिन एक बार फिर ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने से स्कूल पर असर पड़ सकता है। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद ही थे। स्कूलों (Schools)  में अब 50 प्रतिशत क्षमता से ज्यादा बच्चे नहीं बुलाए जा सकते है।

    Share:

    ढाई लाख दूसरे डोज बचे, ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियां

    Tue Dec 7 , 2021
    जिनोम सिक्वेंसिंग के 150 से अधिक सैम्पल दिल्ली भेजे… अभी तक कोई पॉजिटिव नहीं मिला इंदौर। दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) का हल्ला मचा है, जिसके चलते इंदौर (Indore) में भी पर्याप्त सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने अपने राजस्व अमले के साथ-साथ स्वास्थ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved