img-fluid

रामनवमी को लेकर शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने लोगों से की ये अपील

March 29, 2023

नरेला। मध्यप्रदेश की नरेला विधानसभा (Narela Assembly) में हर तीज-त्यौहार संपूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाता रहा है। इस बार राम नवमी का पर्व भी नरेला के लिये बेहद खास होने वाला है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने सभी से अपील कि है कि रामजन्मोत्सव (Ram Janmotsav) पर अपने घरों के बाहर दो दीपक “एक दीपक प्रभु श्रीराम के नाम और एक दीपक राष्ट्र के नाम” अवश्य जलायें। सारंग ने बताया कि संपूर्ण नरेला विधानसभा में लगभग डेढ़ लाख से अधिक दीपक जलाये जायेंगे।


मंत्री ने कहा कि लगभग 500 वर्षों के अन्तराल के बाद अयोध्या में राम जन्म-भूमि पर रामलला का मंदिर पुनः बनने जा रहा है। भारत की करीब 25 पीढ़ियों ने राम मंदिर के मुद्दे पर देश के संघर्ष को देखा। उन्होंने कहा कि हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हमारे सामने राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। यह राम मंदिर राष्ट्रीय स्वाभिमान का भी प्रतीक है। मंत्री ने रामनवमी की शुभकामनाएँ देते हुए जनता से आग्रह किया है कि राम नवमी के शुभ अवसर पर सभी नागरिक अपने घर के बाहर दीपक अ जलायें। और अपने वार्ड के प्रमुख चौराहे पर शाम को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाएं।

Share:

29 मार्च की 10 बड़ी खबरें

Wed Mar 29 , 2023
1. मप्र में विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, बिजली की दरों में 1.65 फीसदी की वृद्धि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बिजली उपभोक्ताओं (Electricity consumers) को राज्य सरकार ने बड़ा झटका दिया है। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मंगलवार को घरेलू और व्यवसायिक बिजली (home and commercial electricity) यूनिट की नई दरें (new rates) जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved