भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 23 मार्च को अवकाश के दिन पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है। अब जैसे-जैसे यह तारीख नजदीक आ रही है शिक्षक, प्राचार्य और विद्यार्थी असमंजस में हैं। 23 मार्च को चैती चांद त्योहार है। इस दिन मप्र शासन ने अवकाश घोषित किया है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के कैलेंडर में 23 मार्च को अवकाश नहीं है। इस दिन पांचवीं व आठवीं दोनों कक्षा का गणित विषय का पेपर है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह नौ बजे से 11.30 बजे तक चलेंगी। पांचवीं की परीक्षा 31 मार्च और आठवीं की एक अप्रैल को खत्म होगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने 20 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी की थी।
लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर में चैती चांद त्योहार 22 मार्च को दर्शाया गया है, जबकि मप्र शासन के कैलेंडर में 23 मार्च को है। अब ऐसे में डीपीआइ ने मप्र शासन के कैलेंडर का पालन नहीं करते हुए अपने कैलेंडर से परीक्षा की तारीख तय की थी। शिक्षक अरविंद भूषण श्रीवास्तव का कहना है कि हर साल चैती चांद में मप्र शासन द्वारा अवकाश घोषित रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved