इंदौर. कांग्रेस (Congress) के कार्यकारी शहर अध्यक्ष (acting city president) विशाल गोलू अग्निहोत्री (Vishal Golu Agnihotri) के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई का आज दूसरा दिन है। 1.5 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी मिलने की जानकारी सामने आई है।
सर्चिंग के दौरान अधिकारियों ने लैपटॉप, मोबाइल के साथ ही कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता क्रिकेट सट्टा और डब्बा कारोबार के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के घेरे में है। दुबई से लौट रहे गोलू को ईडी टीम ने रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था। इसके बाद सोमवार सुबह गोलू के घर पर छापा मारा गया। ईडी टीम ने इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी। जांच के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved