img-fluid

‘तुरंत ED की रेड करानी चाहिए’, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने PM मोदी से की ये मांग

August 16, 2023

नई दिल्ली: कैग (CAG) की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तंज भरे अंदाज में CAG को देशविरोधी संस्था बताया. उन्होंने कहा कि देश में एक देशविरोधी और अंतरराष्ट्रीय साजिश वाली संस्था है उसका नाम कैग (CAG) है. मोदी जी को तुरंत ईडी (ED) की रेड करानी चाहिए. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिस मुद्दे पर टीवी डिबेट पर किया जाना चाहिए, जिस मुद्दे पर अखबार की पहली सुर्खी होनी चाहिए, जिस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी टूटनी चाहिए, वो मुद्दा है बड़े घोटालों का.

सुप्रीया ने CAG को लेकर कसा तंज
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि तंज कसते हुए कहा कि इस देश में एक देश विरोधी, मोदी विरोधी संस्था है, उसका नाम कैग है. यह संस्था इंटरनेशनल साजिश का शिकार है. इस संस्था ने पिछले कुछ ही दिनों में एक-दो नहीं बल्कि सात-सात बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया है. सुप्रीया ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी को तुरंत एक रेड करवानी चाहिए. ईडी, इंकम टैक्स, सीबीआई जिसकी भी कराना चाहें. ताला लगवाएं इस संस्था पर और सीएजी के इनलोगों को जेल भेजने का काम करें. इनलोगों को क्या लग रहा है कि प्रजातंत्र चल रहा है कि आप रिपोर्ट निकालेंगे और सरकार को आईना दिखाएंगे और सवाल पूछेंगे कि ये धांधली कैसे हुई?

CAG की रिपोर्ट ने मोदी की छवि को किया ध्वस्त
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये इतने बड़े घोटाले हैं, जिससे आपकी जेब पर असर डाला जा रहा है. सीएजी की रिपोर्ट मोदी जी की छवि ध्वस्त कर देती हैं. सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट में करीब 70-75 हजार किलोमीटर की सड़क बनी थी. इसके लिए कैबिनेट कमेटी इन इकोनॉमिक अफेयर ने फंड दिया गया. लेकिन सड़क बनाने में घोटाला हुआ. जो सड़क 15 करोड़ 37 लाख रुपए प्रति किलोमीटर बननी थी वो बढ़कर 32 करोड़ हो गई.

द्वारका एक्सप्रेसवे बनना था खूब भ्रष्टाचार हुआ. 2 किलोमीटर सड़क बनने में 500 करोड़ लग गए, जितने में चंद्रयान चला गया. उन्होंने कहा कि 5 टोल प्लाजा का सीएजी ने ऑडिट किया तो पता लगा कि 132 करोड़ रुपये लूटे गए. आयुष्मान भारत में साढ़े 7 लाख लोगों का एक नंबर से रजिस्ट्रेशन हुआ है. आयुष्मान भारत के तहत 88 हजार उन लोगों का इलाज और भुगतान हुआ जो मर चुके थे. किसके खाते में ये पैसे गए?


भगवान के नाम पर धांधली
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. जितने नेता, अधिकारी, ट्रस्ट के लोग हैं, सभी जमीन खरीदने में खूब भ्रष्टाचार किया है. अब अयोध्या डेवलपमेंट के नाम पर ठेकेदारों को अनुचित भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर धांधली हो रही है. वृद्धा पेंशन में घोटाला हो रहा है. वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन का पैसा दूसरे सरकारी खर्च में कर दिया गया. HAL में 154 करोड़ का राजस्व नुकसान हुआ है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने बताया कि CAG ने मोदी सरकार के 7 बड़े घोटालों का खुलासा किया है, वे इस प्रकार हैं-

  • भारतमाला प्रोजेक्ट की बिडिंग में फर्जीवाड़ा
  • द्वारका एक्सप्रेस-वे में 1 किमी. सड़क बनाने में 250 करोड़ खर्च
  • टोल नियमों का उल्लंघन कर NHAI ने जनता से वसूले 132 करोड़
  • आयुष्मान भारत योजना के 7.5 लाख लाभार्थी एक ही नंबर से लिंक
  • अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों को अनुचित लाभ
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पेंशन स्कीम का पैसा किया प्रचार में खर्च
  • HAL पर विमान इंजन की डिजाइन-प्रोडक्शन में गंभीर खामी के आरोप, 154 करोड़ का नुकसान

सुप्रीया ने PM मोदी से पूछे ये सवाल

  • क्या प्रधानमंत्री इन घोटाले पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे?
  • क्या भारत माला प्रोजेक्ट में हुए फर्जीवाड़े पर जांच कराएंगे
  • क्या प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत में हो रहे फर्जीवाड़े पर कुछ करेंगे?
  • क्या वो पता करने की कोशिश करेंगे कि पेंशन का पैसा दूसरे सरकारी कामों में खर्चा क्यों किया गया?
  • अयोध्या का पैसा ठेकेदारों को कौन दे रहा है?

Share:

एशिया कप के लिए रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया, राहुल-संजू सैमसन को जगह नहीं

Wed Aug 16 , 2023
नई दिल्ली: एशिया कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. टूर्नामेंट शुरू होने में अब मुश्किल से 15 दिन बचे हैं. ज्यादातर टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, मगर अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ. मैनेजमेंट के लिए टीम चुनना इस समय एक बड़ा टास्क है, क्योंकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved