मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी की जांच में कई अहम खुलासे हो रहे हैं। अब तक हुई जांच के दौरान जहां सुशांत के खातों में करोड़ों रुपए अभी भी होने का पता चला है। सुशांत सिंह के बैंक खाते से जुड़ी कुछ डीटेल्स सामने आई है कि उन्होंने एक हफ्ते में करीब 28 लाख रुपए खर्च किए थे।
इसके हिसाब से उन्होंने करीब औसत चार लाख रुपए खर्च किए हैं। ये खर्च 13 से 21 नवंबर के बीच हुआ है। इसमें जानकारी सामने आई है कि सुशांत ने एक ही दिन में करीब 7 लाख रुपए निकाले गए थे। सुशांत ने 5 लाख रुपए चैक के जरिए निकाले थे। वहीं, 2 लाख रुपए एटीएम के जरिए निकाले गए। उन्होंने बैंक एटीएम से 20-20 हजार रुपए करके निकाले थे।
वहीं यह पता भी चला है कि सुशांत के खाते से एक ऐसे फ्लैट की किश्तें भरी जा रही हैं जिसमें उनकी एक पूर्व गर्लफ्रेंड रहती हैं। अब तक जो पूछताछ हुई है उसमें यह बात भी कही गई कि सुशांत पहले की माशूकाओं पर भी खर्च कर रहे थे और उनका 1 दिन का खर्च 50000 से ऊपर था। ईडी अब तक की आई सभी जानकारियों की सत्यता की जांच कर कर रहा है। सुशांत सिंह मामले की जांच को लेकर ईडी ने अब तक जो पूछताछ की है और दस्तावेज एकत्र किए हैं, उनमें अनेक खुलासे हुए हैं। इन खुलासों में ईडी को पता चला है कि सुशांत के बैंक खातों में अभी भी करोड़ों रुपए की रकम जमा है। सूत्रों के मुताबिक इन बैंक खातों में से स्टैंड चार्ट बैंक में 25- 30 लाख रुपए हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक के खाते में एक करोड़ से ज्यादा रुपए हैं। वहीं कोटक बैंक में करीब 2.24 करोड़ रुपए हैं।
सूत्रों ने बताया कि ईडी को अब तक की जांच के दौरान यह पता भी चला है कि उनके एक बैंक खाते से अभी भी एक ऐसे फ्लैट की मासिक किश्तें भरी जा रही हैं जिसमें उनकी एक पूर्व गर्लफ्रेंड रहती है। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान ईडी के सामने पेश हुए एक आरोपी ने कहा कि सुशांत अपनी पहले की गर्लफ्रेंड पर भी पैसा खर्च कर रहे थे और यह भी देख लिया जाए कि उनका एक दिन का खर्चा कितना था।
सूत्रों का कहना है कि यह फ्लैट सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर ही बताया जाता है और जिस बैंक खाते से सुशांत सिंह राजपूत इसकी किस्ते भर रहे थे उस खाते में अभी लगभग 35 लाख रुपए की रकम बताई जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved