नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कथित बैंक धोखाधड़ी (Bank fraud) से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी-दामाद (Former Union Home Minister Sushil Kumar Shinde’s daughter-in-law) की 35 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। केन्द्रीय एजेंसी ने कहा कि धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत अस्थाई रूप से कुर्क की गई संपत्तियों में ”मुंबई के अंधेरी (ईस्ट) के कालेडोनिया बिल्डिंग में 10,550 वर्ग फुट की दो व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं।”
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 35.48 करोड़ रुपये की संपत्ति व्यावसायी राज श्राफ और उनकी पत्नी प्रीति श्राफ (Preeti Shroff) की है। एजेंसी सूत्रों ने बताया कि प्रीति श्राफ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं। शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री के पद पर रह चुके हैं।
संपत्ति की कुर्की एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश और सारंग वधावन (HDIL promoters Rakesh and Sarang Wadhawan) के कथित बैंक धोखाधड़ी के संबंध की जा रही धन शोधन की जांच के सिलसिले में की गई है। ईडी ने कहा कि वधावन बंधुओं और अन्य के खिलाफ येस बैंक से मैक स्टार मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को मिली 200 करोड़ रुपये की राशि के गबन के सिलसिले में धन शोधन की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved