img-fluid

नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार पर ईडी की कार्रवाई ‘डर और बौखलाहट’ का परिणाम है – कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंडे

  • April 16, 2025


    नागपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंडे (Congress national spokesperson Atul Londe) ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में (In National Herald case) गांधी परिवार पर ईडी की कार्रवाई (ED’s action against Gandhi family) ‘डर और बौखलाहट’ का परिणाम है (Is the result of ‘Fear and Panic) ।


    नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम शामिल होने और रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना की। अतुल लोंडे ने कहा कि सरकार डर गई है। यह सरकार गांधी परिवार से डरी हुई है। इसलिए बेवजह की पूछताछ और चार्जशीट दाखिल की जा रही है। आज तक इस केस में कोई सबूत नहीं मिला है, सिर्फ प्रताड़ना के मकसद से यह कार्रवाई की जा रही है। जिस कंपनी पर केस है, वह न तो मुनाफा कमाती है, न किसी को सैलरी देती है, न उसे बेचा या खरीदा जा सकता है। यह एक प्रतीकात्मक संस्था है, जिसने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई है। इसको खत्म करने की कोशिश हो रही है।

    कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंडे ने बुधवार को कहा कि लाडली बहन योजना को सिर्फ चुनावी जुमला बनाया गया। अब जब चुनाव खत्म हो गए, सरकार बन गई, तो ‘लाडली बहन’ और ‘लाडला भाऊ’ को भुला दिया गया। यह विश्वासघात है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले योजना के तहत महिलाओं को वोट के लिए पैसे बांटे गए और अब बजट में 10 हजार करोड़ रुपये की कटौती करके 40 लाख महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया गया है।

    उन्होंने कहा कि अगर पहले यह योजना सही थी, तो अब उसमें कटौती क्यों की गई ? इसका मतलब है कि सरकार ने वोट बटोरने के लिए घोखा किया है। समाज कल्याण विभाग के 6 हजार करोड़ रुपये को गैरकानूनी ढंग से दूसरी योजनाओं में ट्रांसफर कर दिया गया है। आने वाले समय में एससी, एसटी, ओबीसी के छात्रों की स्कॉलरशिप और शिक्षा पर भी असर पड़ेगा। ये सरकार धोखेबाज है, और बहुत बड़े-बड़े धोखे अभी बाकी हैं।

    कांग्रेस विधायक नितिन राऊत ने भी लाडली बहन योजना में की गई कटौती पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह तो होना ही था। लाडली बहनें थोड़े से पैसे के लिए बहक गई थीं। ये लोग टुकड़े फेंकते हैं और हम उसे झेलते हैं। हमें इन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये विश्वासपात्र लोग नहीं हैं। इन्होंने लाडली बहनों को नफरत भरी नजरों से देखा है। अब न लाडली बहन की बात है, न लाडला भाऊ की।

    Share:

    ईडी जैसी एजेंसियों को खत्म कर देना चाहिए - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

    Wed Apr 16 , 2025
    नई दिल्ली । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि ईडी जैसी एजेंसियों (Agencies like ED) को खत्म कर देना चाहिए (Should be Abolished) । नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद जहां देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है, वहीं समाजवादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved