img-fluid

सुब्बाराव गोसांग की आने वाली फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ की एडिटिंग शुरू

January 18, 2021

मशहूर निर्देशक सुब्बाराव गोसांग की पहचान इंडस्‍ट्री में उनके अनोखे कंसेप्‍ट पर बनी फिल्‍मों को लेकर है। अभी हाल ही में उन्‍होंने एक बार से नये अंदाज में एक फिल्‍म का निर्माण किया है, जिसकी एडिटिंग अब शुरू हो चुकी हैं। हालांकि फिल्‍म की जब शूटिंग चल रही थी, तब तक इस फिल्‍म का नाम डिसाइड नहीं हुआ था। मगर सुब्बाराव गोसांग ने एडिट से पहले अपनी फिल्‍म का टायटल फाइनल कर लिया है और फिल्‍म का नाम है-‘शिवा का सूर्या’।



फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ का निर्माण श्री गौरी प्रोडक्शन कर रही है। इस फिल्‍म को लेकर इंडस्‍ट्री में खूब चर्चे हैं। खुद सुब्‍बाराव बताते हैं कि ‘शिवा का सूर्या’ एक नये अंदाज की फिल्‍म है। इसमें एक्‍शन, इमोशन, म्‍यूजिक और डॉयलॉग फिल्‍म की भव्‍यता में निखार लाता है। हमने फिल्‍म को बहुत सलीके से कैमरे में कैद किया है, जिसे अब हम टाइमलान पर लेकर आ गए है। उम्‍मीद है जल्‍द ही हम फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज करेंगे।

आपको बता दें कि फिल्‍म ‘शिवा का सूर्या’ में साउथ के चर्चित अभिनेता शिव शंकर और भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ निसार खान, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, मंटू लाल, हैरी जोशी, नीलम, संजीव वर्मा, और बबिता लीड रोल में हैं। फ़िल्म के निर्माता गन्ता श्रीनिवास राव और कोल्लीपुर श्रीनिवास हैं। निर्देशक सुब्बाराव गोसांग हैं। फिल्‍म में म्यूजिक ओम झा का और आर्ट शेरा का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला और डीओपी प्रकाश हैं।

 

Share:

'आनंद ओझा' की फिल्म 'माही' की शूटिंग 6 फरवरी से होगी

Mon Jan 18 , 2021
सुपर स्टार आनंद ओझा की अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म ‘माही’ के शूटिंग की घोषणा हो गयी है। फ़िल्म की शूटिंग 6 फरवरी से शुरू होगी। शूटिंग यूपी में आगरा के खूबसूरत लोकेशन से शुरू होगी। आज इसकी जानकारी निर्माता अरूण कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved