• img-fluid

    WhatsApp पर अब फोटो का कैप्शन भी कर सकेंगे एडिट, जानें कैसे करेगा काम

  • August 20, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । यदि आप मैसेजिंग (messaging) और टेक्सटिंग (texting) के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर (Good News) है। व्हाट्सएप एक नए फीचर (feature) पर रोलआउट (roll out) कर रहा है, जो यूजर्स को फोटो और मीडिया के कैप्शन को एडिट करने की सुविधा देगा। इस फीचर को कुछ यूजर्स के लिए जारी भी कर दिया गया है। बता दें कि व्हाट्सएप का यह फीचर मैसेज एडिट फीचर के जैसे ही काम करेगा, जो यूजर्स को मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर उसे एडिट करने की सुविधा देता है। हाल ही में व्हाट्सएप ने HD फोटो को शेयर करने की सुविधा को जारी किया है।

     

    कैप्शन एडिट फीचर
    व्हाट्सएप का नया एडिट मीडिया कैप्शन फीचर यूजर्स को मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर टाइपो को ठीक करने की अनुमति देता है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यूजर्स को ऐप का अपडेटेड वर्जन इंस्टॉल करना होगा। यह सुविधा एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध है।


    व्हाट्सएप पर मीडिया कैप्शन एडिट कैसे करेगा काम
    मीडिया कैप्शन को एडिट करने के लिए, यूजर्स को कैप्शन के साथ हाल के मैसेज पर टैप करके रखना होगा। इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू से यूजर्स अपने द्वारा भेजे गए मीडिया मैसेज के कैप्शन को एडिट करने का विकल्प चुन सकते हैं। इस फीचर में फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट के साथ GIF फाइल तक के कैप्शन को एडिट कर सकते हैं। हालांकि यूजर्स केवल पहले 15 मिनट तक की कैप्शन को एडिट कर सकते हैं।

    HD फोटो कर सकते हैं शेयर
    हाल ही में व्हाट्सएप ने एचडी फोटो को शेयर करने की सुविधा को जारी किया है। इस फीचर की मदद से हाई क्वालिटी फोटो भेजना आसान हो गया है। अब जब आप किसी को कोई फोटो भेजेंगे तो आपको फोटो की क्वालिटी को चुनने का भी ऑप्शन मिलेगा। पहले यह नहीं था।

    डिफॉल्ट रूप से WhatsApp पर शेयर होने वाली तस्वीरें एसडी में होंगी लेकिन सेंड करने से पहले आप उसकी क्वालिटी को एचडी में बदल सकेंगे। चैट बॉक्स में आपको अब ऊपर की ओर एक एचडी का बटन दिखेगा जहां से आप फोटो की क्वालिटी बदल सकेंगे। व्हाट्सएप में जल्द ही एचडी वीडियो का भी फीचर आने वाला है।WhatsApp पर अब फोटो का कैप्शन भी कर सकेंगे एडिट, जानें कैसे करेगा काम

    यदि आप मैसेजिंग और टेक्सटिंग के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। व्हाट्सएप एक नए फीचर पर रोलआउट कर रहा है, जो यूजर्स को फोटो और मीडिया के कैप्शन को एडिट करने की सुविधा देगा। इस फीचर को कुछ यूजर्स के लिए जारी भी कर दिया गया है। बता दें कि व्हाट्सएप का यह फीचर मैसेज एडिट फीचर के जैसे ही काम करेगा, जो यूजर्स को मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर उसे एडिट करने की सुविधा देता है। हाल ही में व्हाट्सएप ने HD फोटो को शेयर करने की सुविधा को जारी किया है।

     

    कैप्शन एडिट फीच
    व्हाट्सएप का नया एडिट मीडिया कैप्शन फीचर यूजर्स को मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर टाइपो को ठीक करने की अनुमति देता है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यूजर्स को ऐप का अपडेटेड वर्जन इंस्टॉल करना होगा। यह सुविधा एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

    व्हाट्सएप पर मीडिया कैप्शन एडिट कैसे करेगा काम
    मीडिया कैप्शन को एडिट करने के लिए, यूजर्स को कैप्शन के साथ हाल के मैसेज पर टैप करके रखना होगा। इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू से यूजर्स अपने द्वारा भेजे गए मीडिया मैसेज के कैप्शन को एडिट करने का विकल्प चुन सकते हैं। इस फीचर में फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट के साथ GIF फाइल तक के कैप्शन को एडिट कर सकते हैं। हालांकि यूजर्स केवल पहले 15 मिनट तक की कैप्शन को एडिट कर सकते हैं।

    HD फोटो कर सकते हैं शेयर
    हाल ही में व्हाट्सएप ने एचडी फोटो को शेयर करने की सुविधा को जारी किया है। इस फीचर की मदद से हाई क्वालिटी फोटो भेजना आसान हो गया है। अब जब आप किसी को कोई फोटो भेजेंगे तो आपको फोटो की क्वालिटी को चुनने का भी ऑप्शन मिलेगा। पहले यह नहीं था।

    डिफॉल्ट रूप से WhatsApp पर शेयर होने वाली तस्वीरें एसडी में होंगी लेकिन सेंड करने से पहले आप उसकी क्वालिटी को एचडी में बदल सकेंगे। चैट बॉक्स में आपको अब ऊपर की ओर एक एचडी का बटन दिखेगा जहां से आप फोटो की क्वालिटी बदल सकेंगे। व्हाट्सएप में जल्द ही एचडी वीडियो का भी फीचर आने वाला है।

    Share:

    डुअल रियर कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा फोन, कीमत 10 हजार से कम!

    Sun Aug 20 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । फोन (Phone) की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन (Specification) की जानकारी भी सामने आ गई है। सर्टिफिकेशन (certification) साइट के अनुसार, फोन को डुअल रियर (dual rear) कैमरा और 128GB स्टोरेज में पेश (Present) किया जा सकता है। मोटोरोला अपने नए किफायती फोन Moto G54 5G को जल्द लॉन्च करने वाला है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved