• img-fluid

    अब और सस्‍ता होगा खाने का तेल! सोयाबीन व सूरजमुखी ऑयल के आयात पर ड्यूटी हुई जीरो

  • May 12, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । फाइनेंस मिनिस्ट्री (finance ministry) ने क्रूड सोयाबीन ऑयल और सनफ्लावर सीड ऑयल के इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डिवेलपमेंट सेस से छूट की घोषणा की है। यानी, इनके इंपोर्ट पर जीरो बेसिक कस्टम्स ड्यूटी और जीरो एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डिवेलपमेंट सेस लगेगा। यह छूट टैरिफ रेट कोटा (TRQ) सिस्टम के तहत मिलेगी। सरकार के इस कदम से आम लोगों को भी राहत मिल सकती है।

    30 जून तक मिलेगा छूट का फायदा
    यह छूट 11 मई से 30 जून 2023 तक प्रभावी होगी। यह खासतौर से उन इंपोर्टर्स पर लागू होगी, जिनके पास वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टीआरक्यू (TRQ) लाइसेंस हैं। टीआरक्यू एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें कम या जीरो ड्यूटी रेट पर तय वॉल्यूम इंपोर्ट करने की इजाजत मिलती है। टैक्स एडवायजरी फर्म एसडब्ल्यू इंडिया में इनडायरेक्ट टैक्स के प्रैक्टिस लीडर अंकुर गुप्ता का कहना है, ‘घरेलू कीमतों को काबू करने और किसानों के हितों को सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक प्रोत्साहित करने वाला कदम है।’


    इन कंपनियों को हो सकता है फायदा
    इस साल की शुरुआत में सरकार ने टीआरक्यू (TRQ) के तहत 31 मार्च 2023 तक खाद्य तेल के इंपोर्ट पर कंशेसन दिया था। घरेलू कीमतें बढ़ने के कारण एडिबल ऑयल के लिए ड्यूटी रिलीफ को सबसे पहले जुलाई 2021 में लाया गया था। सितंबर 2022 में इन रियायत को छह महीने के लिए 31 मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया। जी बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी विल्मर, पतंजलि फूड्स, गोकुल रिफॉयल्स और एग्रो टेक फूड्स जैसी एडिबल ऑयल कंपनियों को इंपोर्ट ड्यूटी कंशेसन से फायदा होगा।

    डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

    Share:

    मेघा परमार की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर पद से छुट्टी, बोलीं- 'मैं राष्ट्रद्रोही हो गई'

    Fri May 12 , 2023
    भोपाल (Bhopal) । माउंट एवरेस्ट (mount everest) की चोटी का फतह करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार (Mountaineer Megha Parmar) को प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान (‘Beti Bachao-Beti Padhao’ campaign) के ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador) पद से हटा दिया है। इस पर मेघा ने कहा कि मैं एक राजनीतिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved