• img-fluid

    10 रुपये सस्ता हुआ खाने का तेल, इस कंपनी ने घटाए रेट्स, यहां चेक करें नए रेट्स

  • June 08, 2023

    नई दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में कुकिंग ऑयल के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसी वजह से सरकार भी कुकिंग ऑयल कंपनियों को लगातार इसका फायदा आम लोगों को देने की बात कह रही है. इसी फेहरिस्त में मदर डेयरी का नाम सामने आ गया है. मदर डेयरी ने अपने कुकिंग ऑयल ब्रांड धारा की कीमतों में लगातार दूसरे महीने कटौती की है. यह कटौती 10 रुपये प्रति लीटर की है. इसका मतलब है कि एक महीने के अंदर ही धारा 20 से 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. जिसकी वजह से आम लोगों को महंगाई से काफी राहत मिलेगी.

    कुकिंग ऑयल ब्रांड ‘धारा’ की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने इस तेल की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह से नई कीमतों वाली पैकिंग उपलब्ध हो जाएगी. दिल्ली एवं एनसीआर इलाके में मिल्क प्रोडक्ट्स की सप्लायर मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत कुकिंग ऑयल की भी बिक्री करती है.


    उसने कहा कि धारा ब्रांड के तेल की कीमतों में कटौती ग्लोबल मार्केट में एडिबल ऑयल की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए की गई है. मदर डेयरी गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा कि धारा एडिबल ऑयल के सभी एडिशन के मैक्सिमम प्राइस में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जा रही है. यह कदम इंटरनेशनल लेवल पर एडिबल ऑयल के दाम गिरने और डॉमेस्टिक लेवल पर सरसों जैसी तिलहन फसलों की उपलब्धता में सुधार को देखते हुए उठाया गया है.

    मदर डेयरी ने कहा कि धारा ब्रांड के कुकिंग ऑयल नई एमआरपी के साथ अगले सप्ताह तक खुले बाजार में मिलने लगेंगे. दाम में कटौती के बाद धारा का रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल अब 200 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया है. इसी तरह धारा कच्ची घानी सरसों तेल की एमआरपी 160 रुपये प्रति लीटर और धारा सरसों तेल की एमआरपी 158 रुपये प्रति लीटर होगी. इसके साथ धारा का रिफाइंड सूरखमुखी तेल अब 150 रुपये प्रति लीटर और नारियल तेल 230 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बेचा जाएगा.

    Share:

    रेपो रेट में बदलाव न कर इसे 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखा आरबीआई ने

    Thu Jun 8 , 2023
    चेन्नई । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव न कर (Did Not Change) इसे 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखा (Retained it at 6.50 Percent) । साथ ही आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विकास दर (जीडीपी) 6.5 फीसदी और महंगाई दर 5.1 फीसदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved