मुम्बई। सोमवार को छुट्टी के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला। बेहतर जीडीपी आंकड़ों के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 49.92 अंक (0.11 फीसदी) ऊपर 44199.64 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 17.10 अंकों की तेजी (0.13 फीसदी) के साथ 12986.10 पर शुरुआत हुई।
घरेलू शेयर बाजारों ने तेजी के साथ दिसंबर महीने का आगाज किया। हालांकि, वैश्विक संकेतों की सुस्ती ने भारतीय बाजार पर कुछ दबाव बनाया है। सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 177 अंक या 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 44,315 के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 51 अंक या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 13,019 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया.बता दें कि गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य पर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार, बॉन्ड और मुद्रा बाजार बंद थे।
पिछले सप्ताह शेयर बाजार में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 267.47 अंक यानी 0.61 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 44,149.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.90 अंक यानी 0.85 फीसदी उछलकर 12,968.95 अंक पर पहुंच गया। मालूम हो कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved