मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले। शुरुआती सत्र में अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों ने शानदार शुरुआत की। सेंसेक्स करीब 305 अंक ऊपर उठकर खुला।
फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 453.09 अंक यानि 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 40,453.09 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 75 अंक यानि 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 11,850 के पार कारोबार कर रहा है।
कारोबार के दौरान बाजार में तेजी बढ़ती नजर आ रही है। बैंकिंग शेयरों में अच्छी खऱीदारी देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी बैंक 24,000 के पार दिख रहा है। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बढ़त दिख रही है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में भी तेजी दिख रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved