• img-fluid

    बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 593 अंक उछला

  • September 28, 2020

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ।

    कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 592.97 अंक यानी 1.59 फीसदी उछाल के साथ 37,981.63 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 177.20 अंक यानी 1.60 फीसदी मजबूत होकर 11,227.50 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 1888 शेयर बढ़त के साथ, जबकि 763 शेयर गिरावट के साथ और 158 शेयर अपरिवर्तित रहे।

    वहीं, निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड टॉप गेनर रहे। दूसरी ओर विप्रो, एचयूएल, नेस्ले और इन्फोसिस टॉप लूजर रहे। हालांकि, बैंक, धातु और ऑटो सूचकांकों के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए और प्रत्येक में 3 फीसदी की वृद्धि हुई। इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी 2 फीसदी की तेजी आई।

    डॉलर के मुकाबले रूपया 18 पैसे कमजोर होकर 73.79 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

    कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की कमजोरी के साथ 73.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा तीन पैसे की गिरावट के साथ 73.64 के स्तर पर खुला, लेकिन फिर डॉलर के मुकाबले 73.55 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है। आखिरी घंटे में इसमें और गिरावट दर्ज की गई और यह 18 पैसे कमजोर होकर 73.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। ज्ञात हो कि रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.61 पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आरबीआई ने 29 सितम्‍बर से होने वाली एमपीसी की बैठक टाली

    Mon Sep 28 , 2020
    नई दिल्‍ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 29 सितम्‍बर से वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक को टाल दिया है। आरबीआई ने सोमवार को कहा कि जल्दी ही बैठक की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। हालांकि, रिजर्व बैंक ने बैठक टालने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। ज्ञात हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved