मुम्बई । कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ऊंची छलांग लगाई।.कोविड संक्रमण से इकनॉमी को लगे झटके से जल्द रिकवरी की उम्मीद से एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त दिखी। इसी का असर भारतीय बाजारों पर पड़ा और 31 अगस्त के बाद पहली बार सेंसेक्स 40, हजार के लेवल को क्रॉस कर गया
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.73 अंक या 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 40,182.67 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 95.75 अंक या 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 11,834.60 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कारोबार के दौरान टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर 3.15 से लेकर 5.26 फीसदी तक बढ़े।. दरअसल टीसीएस के बेहतर तिमाही नतीजों ने आईटी शेयरों के प्रति निवेशकों की उम्मीदें बढ़ा दी। टीसीएस ने कल 16 हजार करोड़ के शेयरों के बायबैक का ऐलान किया है। खबर है कि एचसीएल और दूसरी आईटी कंपनियां भी बायबैक का ऐलान कर सकती हैं। इस वजह से आईटी सेक्टरों के शेयरों में बढ़त रही।
टीसीएस और एचडीएफसी ने सेंसेक्स को सबसे ज्यादा रफ्तार दी। दोनों कंपनियों के शेयरों ने इंडेक्स को 250 अंकों की बढ़त दे दी। दूसरी ओर गेल, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स के शेयरों में .71 से लेकर 1.67 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।
भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की मजबूती के साथ 73.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
वहीं, घरेलू शेयर बाजार में बढ़त और अमेरिकी मुद्रा में नरमी की वजह से कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की मजबूती के साथ 73.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतर बैंकिंग बाजार में रुपये ने चार पैसे की मामूली तेजी के साथ 73.29 प्रति डॉलर पर कारोबार की शुरुआत की और कुछ देर बाद 73.28 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। आखिरी घंटे में रुपया और मजबूत होकर के 73.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।बुधवार को रुपया 73.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved