मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 347.42 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ 45,426.97 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 97 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,355.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
सबसे ज्यादा तेजी मिडकैप सूचकांक में रहा और यह एक प्रतिशत चढ़ा। निफ्टी बैंक भी 30,200 के पार बंद हुआ है। फार्मा, एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।
निफ्टी में यूपीएल का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। एचयूएल, भारती एयरटेल और अदाणी पोर्ट के शेयरों में भी 3-3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी बैंक इंडेक्स में बंधन बैंक का शेयर 4 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ है। एसबीआई लाइफ और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। कोटक बैंक और जेएसडब्लू स्टील के शेयर भी 1-1 प्रतिशत नीचे बंद हुए। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) आज 181 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved