• img-fluid

    बढ़त के साथ बंद हुए दोनों बेंचमार्क, सेंसेक्स 282 अंक उछला

  • November 20, 2020

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

    कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 282.29 अंकों की तेजी के साथ 43,882.25 के स्‍तर पर बंद हुआ है। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 87.30 अंकों की तेजी के साथ 12,859.05 के स्‍तर पर बंद हुआ।

    वहीं, निफ्टी मिडकैप सूचकांक 0.85 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक 1.2 फीसदी बढ़ा। शेयर बाजार में बढ़त से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 171 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इसके अलावा एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 107 अंक नीचे 25,527 पर बंद हुआ। दूसरी ओर हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 94.57 अंकों की बढ़त के साथ 26,451.50 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 3,377.70 पर बंद हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा, प्रतिदिन बढ़ी 449 करोड़ रुपए की संपत्ति

    Fri Nov 20 , 2020
    नई दिल्ली। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति इस साल सभी अमीर भारतीयों के बीच सबसे अधिक बढ़ी है। यहां तक कि उन्होंने एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी की संपत्ति इस साल 19.1 बिलियन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved