मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में स्मार्ट रिकवरी हुई। दोनों बेंच मार्क सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दसवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए।
कारोबार के तीसरे दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 169.23 अंक या 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 40794.74 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.50 अंक या 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 11971 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, कारोबार के दौरान आज 1202 शेयर में बढ़त, 1439 शेयर में गिरावट और 160 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक सबसे लाभ में रहा है, जबकि विप्रो, एनटीपीसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है।
इसके अलावा बैंक, एफएमसीजी और मेटल अन्य सूचकांकों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में गिरावट रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली कम और मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved