एजबेस्टन। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एजबेस्टन (Edgbaston Test) में पुनर्निधारित पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड (England) की पहली पारी (First innings) समाप्त हो गई है। भारत ने इंग्लैंड को 284 रन पर समेट दिया है। भारत (India) ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत को 132 रनों की बढ़त मिल गई है। इग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली है।
तीसरे दिन इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 84 रन से आगे खेलना शुरू किया। बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स ने दिन की शुरुआत संभल कर करी। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर शॉट खेलना शुरू किया। हालांकि इस चक्कर में स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेयरस्टो ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे और अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगा दिया। दोनों के बीच 91 रन की साझेदारी हुई। बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने 109 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद सैम बिलिंग्स ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर कुछ रन जरूर बटोरे, लेकिन पूरी टीम 284 रनों पर सिमट गई।
भारत की ओर से मो. सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह को तीन, मोहम्मद शमी को दो और शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे। टीम की ओर से ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा ने शानदार पारियां खेलीं। पंत ने 111 गेंदों में ताबड़तोड़ 146 रन और जडेजा ने 194 गेंदों में 104 बनाए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved