एजबेस्टन। इंग्लैंड (England) ने एजबेस्टन (Edgbaston Test) में खेले जा रहे टेस्ट में जीत के लिए मिले 378 रनों के लक्ष्य (target of 378 runs) के जवाब में चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी (second innings) में तीन विकेट खोकर 259 रन (259 runs for the loss of three wickets) बना लिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रनों की दरकार है जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित हैं। स्टम्प्स तक क्रीज पर जो रूट (76*) और जॉनी बेयरस्टो (72*) बने हुए हैं।
रविवार के स्कोर 125/3 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को सोमवार को पहला झटका पुजारा के रूप में 153 के स्कोर पर लगा। कल 50* रन बनाकर नाबाद लौटने वाले पुजारा 66 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। अगले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर से पंत ने अर्धशतक लगाकर भारत की दूसरी पारी को 245 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने दूसरी पारी में 81.5 ओवर खेले।
बड़े लक्ष्य पीछा करते हुए एलेक्स लीस और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने कमाल की शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज लीस ने आक्रामक बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। चौथे दिन के दूसरे सत्र के समाप्ति से कुछ देर पहले क्रॉली 46 रन बनाकर 106 के स्कोर पर आउट हो गए। चायकाल की घोषणा तक इंग्लैंड का स्कोर 107/1 हो गया।
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने क्रॉली को आउट करने के तुरंत बाद ओली पोप को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। पोप बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद एक छोर से टिक कर बल्लेबाजी करने वाले लीस दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए। लीस ने 65 गेंदों में 56 रन बनाए। एक समय बिना विकेट गंवाए 100 रन बनाने वाली इंग्लैंड टीम का स्कोर 109 रन पर तीन विकेट हो गया।
मुश्किल परिस्थितियों में खेलने के लिए आए अनुभवी रूट और बेयरस्टो की जोड़ी ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की। इस बीच रूट ने अपने टेस्ट करियर का 55वां अर्धशतक पूरा किया। दूसरी तरफ बेयरस्टो ने भी संभलकर बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है। भारत की ओर से बुमराह ने दो विकेट लिए हैं।
एजबेस्टन टेस्ट के दौरान जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 100 कैच पूरे कर लिए हैं। वह टेस्ट में 1,000 रन, 100 विकेट और 100 कैच लेने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले शेन वार्न, इयान बॉथम, गैरी सोबर्स, कार्ल कूपर और जैक्स कैलिस ऐसा कर चुके हैं। एंडरसन सिर्फ 10वें ऐसे इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने मैदानी फील्डिंग में 100 या उससे ज्यादा कैच पकड़े हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved