लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों व गुर्गों पर जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का भी शिकंजा कसेगा। गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुख्तार और उनके करीबियों की जब्त करोड़ों की संपत्तियों के मामले में यूपी पुलिस की तरफ से जांच के लिए ईडी को सिफारिश भेजी जाएगी। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का कहना है कि ऐसे अपराधी और माफिया, जिनकी करोड़ों की संपत्तियां जब्त हुई हैं। उनके खिलाफ अवैध कमाई के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर ईडी को जांच के लिए सिफारिश की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक जिन माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ ईडी को सिफारिश भेजी जाएगी। इसमें मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गे, आजमगढ़ का अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, आगरा व मथुरा का तेल माफिया मनोज गोयल, वेस्ट यूपी का कुख्यात सुंदर भाटी और उसके गैंग के करीबी लोग हैं। जल्द ही इन सबके खिलाफ ईडी जांच की सिफारिश की जाएगी।
यूपी पुलिस ने अभी तक काली कमाई से जुटाई गई सबसे ज्यादा संपत्तियां माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की जब्त की हैं। अभी तक की पुलिस की कार्रवाई में मुख्तार और उसके करीबी गुर्गों की करीब सत्तर करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। इसके साथ ही अवैध धंधों से होने वाली करीब पचास करोड़ की काली कमाई पर भी रोक लगा दी गई है। इससे मुख्तार गैंग को बड़ी आर्थिक चोट पहुंची है। हालांकि इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई होने के बाद भी मुख्तार और उसके गैंग के खिलाफ न ही ईडी ने कोई कार्रवाई की न ही आयकर विभाग ने शिकंजा कसा।
हाल ही में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने मुख्तार के करीबी जुगनू वालिया की करीब दो करोड़ 31 लाख की संपत्तियां जब्त की थी। वहीं मऊ, जौनपुर और वाराणसी पुलिस भी मुख्तार के करीबी पारसनाथ सोनकर, रविंद्र निषाद समेत अन्य की 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। मऊ में मुख्तार के करीबी उमेश कुमार सिंह की साढ़े छह करोड़ की संपत्तियां जब्त की गई है।
इसके साथ ही आजमगढ़ पुलिस ने वहां के कुख्यात ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की करीब 10 करोड़ की संपत्तियां गैंगस्टर ऐक्ट के तहत जब्त की हैं। आगरा व मथुरा के तेल माफिया मनोज गोयल की भी करीब सवा करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। मैनपुरी के शराब माफिया दलबीर सिंह लोधी की भी एक करोड़ की संपत्तियां जब्त की गई हैं। वहीं नोएडा में कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट के तहत माफिया सुंदर भाटी और उसके करीबियों की करीब 10 करोड़ की संपत्तियां जब्त की हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved