• img-fluid

    भूमाफियाओं द्वारा हड़पी जमीनों को अब अटैच करेगा ईडी

  • July 26, 2023

    हाईकोर्ट की कमेटी को हस्ताक्षर नमूनों की रिपोर्ट भी मिली, भूखंड के अलावा राशि लौटाने से भी कर दिया था पहले इनकार

    इंदौर। एक दर्जन से अधिक गृह निर्माण संस्थाओं की करोड़ों-अरबों की जमीनें चर्चित भूमाफिया दिलीप जैन उर्फ सिसौदिया उर्फ दीपक मद्दे सहित अन्य ने हड़प ली है, जिसकी जांच पिछले दिनों ईडी (ED) ने शुरू की और जेल में बंद मद्दे को भी कोर्ट के जरिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। अब सूत्रों का कहना है कि ईडी इन सभी सम्पत्तियों को अटैच करने की तैयारी कर चुका है। पूर्व में भी ईडी इंदौर (Indore) में की गई कार्रवाई के चलते इस तरह सम्पत्तियों को अटैच कर चुका है। दूसरी तरफ हाईकोर्ट द्वारा गठित की गई चिराग, चम्पू, धवन के घोटालों की जांच भी जारी है। पिछले दिनों इन भूमाफियाओं ने डायरियों पर अपने हस्ताक्षर ना होने की बात कही थी, जिसके चलते पीडि़तों की मांग पर उनके हस्ताक्षरों की जांच कमेटी ने विशेषज्ञों से करवाई।


    कालिंदी, फिनिक्स और सेटेलाइट (Kalindi, Phoenix and Satellite) के पीडि़तों को न्याय दिलवाने के लिए हाईकोर्ट ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर रखा है। हालांकि ये भूमाफिया इतने चालाक हैं कि बीते कई दिनों से कमेटी को भी गुमराह करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिन पीडि़तों को भूखंड नहीं मिल सकते उन्हें ब्याज सहित राशि लौटाने के निर्देश भी कमेटी ने दिए थे। वहीं कई पीडि़त ऐसे हैं जिनके पास इन भूमाफियाओं द्वारा बनाई डायरियां हैं जिन पर भूखंड, भूखंड क्रमांक, उसका क्षेत्रफल और किस दर से बुकिंग की गई उसके साथ प्राप्त राशि का भी हवाला दिया गया है। इंदौर के रियल इस्टेट कारोबार में डायरियों का चलन आम है, जिसमें एक लाख की प्राप्त राशि को एक हजार रुपए लिखा जाता है। मगर इन भूमाफियाओं ने अपने द्वारा बनाई गई डायरियों से ही इनकार कर दिया, जिसके चलते कमेटी ने हैप्पी धवन के हस्ताक्षर विशेषज्ञों से चैक करवाए और ये हस्ताक्षर उसी के पाए जाने की सूचना मिली है। वहीं कमेटी ने मृतक संदीप तेल के भाई के पास मौजूद 27 हजार स्क्वेयर फीट जमीन के मामले में भी सुनवाई की, जिसमें भाई प्रदीप का कहना है कि उसने यह जमीन खरीदी है और अब प्रशासन पीडि़तों को कैसे भूखंड उसकी जमीन पर बांट सकता है। इस तरह के कई अन्य विवाद भी सामने आ रहे हैं। दरअसल चिराग, चम्पू, धवन ने इन जमीनों की अफरा-तफरी करते हुए कई रसूखदारों को बेच दी है। दूसरी तरफ ईडी ने दीपक मद्दे के अलावा अन्य से भी पूछताछ की। मजदूर पंचायत, देवी अहिल्या, कल्पतरु, करतार, न्याय नगर सहित अन्य संस्थाओं की जमीनें मद्दे ने नाचानी सहित अन्य को बेच रखी है। वहीं अपनी पत्नी के नाम पर बनाई फर्म के साथ अन्य सहयोगियों की कम्पनियों और फर्मों में इन जमीनों की रजिस्ट्रियां करवा दी है। अब इन जमीनों को ईडी अटैच करेगा।

    Share:

    300 करोड़ से ज्यादा के भूखंड घोटाले को अंजाम देने पर आमादा प्राधिकरण

    Wed Jul 26 , 2023
    अग्निबाण एक्सपोज… मामला योजना 140 में 5 साल पहले बुलाए 98 भूखंडों के टेंडर का, हाईकोर्ट की रोक के चलते बोर्ड नहीं ले पाया था निर्णय… अब दबाव-प्रभाव के साथ ढूंढा जा रहा है तोड़ इंदौर, राजेश ज्वेल। प्राधिकरण (IDA) की इस वक्त की सबसे महंगी और चर्चित योजना 140 में 5 साल पुराने आवासीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved