img-fluid

‘एल 2 एम्पुरान’ के निर्माता पर ईडी का शिकंजा, गोकुलम गोपालन और अन्य के खिलाफ की छापेमारी

  • April 04, 2025

    डेस्क। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुचर्चित फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ रिलीज के साथ ही अपने कुछ दृश्यों को लेकर विवादों में है। दूसरी तरफ विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में इसके निर्माता पर ईडी ने शिकंजा कसा है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने फेमा मामले में चेन्नई और केरल में ‘एम्पुरान’ फिल्म के निर्माता गोकुलम गोपालन और अन्य के खिलाफ छापेमारी की है।

    इस फिल्म को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने फिल्म के निर्माता गोकुलम गोपालन सहित अन्य के खिलाफ चेन्नई और केरल में छापेमारी की है। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में केरल के व्यवसायी और फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के निर्माता गोकुलम गोपालन और कुछ अन्य के कार्यालयों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।


    सूत्रों ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत चेन्नई (तमिलनाडु) और कोची (केरल) में तलाशी ली जा रही है। पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ सिनेमाघरों में लगी है। इस पर विवाद भी हो रहे हैं। मोहनलाल ने हाल ही में इस विवाद पर खेद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि फिल्म से विवादास्पद हिस्से हटा दिए जाएंगे। इसके बाद फिल्म में 24 कट्स लगाए गए। हालांकि, कुछ संगठनों अब भी आपत्ति जता रहे हैं।

    कई धार्मिक संगठनों ने फिल्म पर आपत्ति जताई है। आरोप है कि फिल्म में कुछ वास्तविक घटनाओं और किरदारों को गलत तरीके से दिखाया गया है। मलयालम सिनेमा की ‘एल 2 एम्पुरान’ पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज हुई है। यह एक्शन ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कारोबार कर रही है। मगर इस बीच यह विवादों में भी फंस गई है। फिल्म को लेकर आरोप हैं कि इसमें कुछ वास्तविक घटनाओं और किरदारों को गलत तरीके से दिखाया गया है। विवाद बढ़ने के बाद फिल्म की टीम ने खुद आगे आकर दोबारा सेंसर कराने का फैसला किया। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म में 24 कट्स लगाने का सुझाव दिया। मगर, इन कट्स के बाद भी कहा जा रहा है कि फिल्म में अब भी कई आपत्तिजनक चीजें हैं, जिनसे एक समुदाय विशेष की छवि खराब हो रही है।

    Share:

    ब्रिटेन में एक बच्‍चे ने नाना की अस्थियां को बनाया नाश्ता, मां बोलीं- बेटे ने मेरे पापा को खा लिया

    Fri Apr 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । ब्रिटेन (Britain) में रहने वाली एक मां (Mother) तब सन्न रह गई जब उसने देखा कि उसका मासूम बेटा (Innocent Son) अपने ही दादा की अस्थियां (Grandfather bones) खा चुका है। नताशा एमिनी नाम की महिला ने अपने दिवंगत पिता की अस्थियों को घर के लिविंग रूम में एक कलश में रखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved