रांची: जमीन घोटाला (land scam) मामले में ईडी की टीम लगातार सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को समन जारी कर उन्हें मामले में पूछताछ के लिए बुला रही है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, ईडी की टीम सीएम हेमंत के दिल्ली (Delhi) स्थित आवास पहुंच गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित सीएम हेमंत के आवास पर पहुंची है. दिल्ली के सीएम आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के बाद इधर राजधानी रांची स्थित सीएम के आवास (Accommodation) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.
20 जनवरी को CM हाउस पहुंच कर ईडी ने मुख्यमंत्री से की थी पूछताछ
बता दें, ईडी की टीम जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगातार पूछताछ करने के लिए समन जारी कर रही है. हाल ही में 20 जनवरी को रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास पर एक अलग कमरे में ईडी की टीम ने उनसे 7 घंटे तक मामले में पूछताछ की थी. पूछताछ से पहले ईडी के अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए 50 सवालों की लिस्ट साथ ही कई फाइल और दस्तावेज लेकर सीएम हाउस पहुंचे थे.
इसके बाद टीम ने सीएम हेमंत को 22 जनवरी को एक पत्र भेजा था और पूछताछ के लिए उन्हें 27 से 31 जनवरी तक उपस्थित होने को कहा था. जिसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन का जवाब देते हुए ईडी को पत्र भेजा था जिसमें कहा गया था कि 31 जनवरी तक सीएम हेमंत सोरेन के पास समय नहीं है साथ ही पत्र में आगे कहा गया है कि समय न होने के कारण ईडी दफ्तर नहीं आ पाएंगे. इसके बाद ईडी ने फिर से सीएम हेमंत को 26 जनवरी को एक पत्र भेजा और उन्हें 29 से 31 जनवरी तक ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा था. ED ने यह भी कहा था कि अगर ईडी के समक्ष वे पेश नहीं होंगे तो खुद ईडी की टीम उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved