नई दिल्ली। दिल्ली (dehli) से लगे नोएडा (Noida) में स्थित मशूहर जीआईपी मॉल (GIP Mall) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नोएडा के जीआईपी मॉल में एम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park) को 400 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े एक मामले में अटैच किया है। यह मामला मनी लॉड्रिग से जुड़ा बताया जा रहा है। आपको बता दें कि नोएडा का ये एम्यूजमेंट पार्क MS IRAL- इंटरनेशनल रिक्रिएशन एम्यूजमेंट लिमिटेड की कंपनी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड नाम से था।
बताया जा रहा हैकि प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड जो कि आईआरएएल की एक होल्डिंग कंपनी है। उससे संबंधित करीब 291.18 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अटैच किया है। इंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के तहत आनेवाला नोएडा का ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल का कमर्शियल स्पेस करीब 3,93,737.28 स्क्वायर फुट है। जीआईपी के अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने रोहिणी स्थित एडवेंचर आयलैंड पर भी शिकंजा कस दिया है। यह आयलैंड करीब 45,966 स्क्वायर फुट में बना हुआ है।
इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड पर आरोप हैकि उसने लोगों को सस्ते दामों पर दुकान और प्लॉट देने के लिए निवेशकों से करीब 400 करोड़ रुपये लिए। यह प्लॉट और दुकान नोएडा के अलावा गुरुग्राम में भी दिए जाने थे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड के प्रोजेक्ट अब तक पूरे नहीं हुआ हैं और निवेशकों को भी कोई रिटर्न नहीं मिला है। कहा जा रहा हैकि इसी धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद ईडी ने यह बड़ी कार्रवाई की है।
जयपुर के दौलतपुर, तहसील-आमेर में 218 एकड़ जमीन का पट्टा भी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस पर भी शिकंजा कसा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड के खिलाफ गुरुगुग्राम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर इस कंपनी पर शिकंजा कस रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved