नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal)के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College)के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ ED यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)ने बड़ा ऐक्शन (Big Action)लिया है। खबर है कि शुक्रवार को संदीप घोष के आवास पर केंद्रीय एजेंसी ने दबिश दी है और तलाशी जारी है। इसके अलावा भी राज्य में कई जगह अधिकारियों ने रेड की है। ईडी ने PMLA केस के तहत यह कार्रवाई की है। कॉलेज के सेमीनार हॉल में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था, जिसकी बलात्कार के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
खबर है कि ईडी ने घोष और करीबियों से जुड़े 5-6 ठिकानों पर रेड की है। साथ ही अस्पताल के डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसून चटर्जी के घर पर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। कार्यकाल के दौरान अनियमितताओं के आरोप में CBI ने मंगलवार को ही घोष को गिरफ्तार किया था। उन्हें 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इधर, पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
CBI की तरफ से गिरफ्तार किए जाने से पहले घोष से 15 दिनों तक एजेंसी के सॉल्ट लेक ऑफिस में पूछताछ हुई थी। तब सीबीआई ने ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस के संबंध में पूछताछ की थी। साथ ही अस्पताल में वित्तीय अनियमतताओं को लेकर भी सवाल पूछे गए थे। घोष को 2 बार पॉलीग्राफ टेस्ट से भी गुजरना पड़ा था। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी भी घोष के खिलाफ जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved