img-fluid

सोनिया-राहुल पर चार्जशीट के बीच ईडी की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग जब्त

  • April 17, 2025

    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) और उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case )में चार्जशीट(Chargesheet) पर उठे तूफान के बीच लखनऊ में भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने लखनऊ के कैसरबाग में स्थित नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक कामर्शियल काम्पलेक्स को जब्त कर लिया। इसकी कीमत करीब 64 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई ईडी की दिल्ली टीम ने की है। ईडी ने कार्यालय पर नोटिस चस्पा करते हुए इसे अवैध संपत्ति करार दिया है। यह एक्शन ऐसे मौके पर हुआ है जब ईडी के खिलाफ ही लखनऊ समेत सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन हो रहा था।

    बताया जाता है कि ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत की गई है। नोटिस में लिखा गया है कि यह संपत्ति अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की श्रेणी में आती है, जिसे ईडी ने जब्त किया है। इस नोटिस पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर नवनीत राणा के हस्ताक्षर हैं और 9 अप्रैल 2025 की तारीख दर्ज की गई है।


    इसके साथ ही नेशनल हेराल्ड का लखनऊ कार्यालय बंद कर दिया गया है और पूरे कॉम्प्लेक्स पर ताला लगा दिया गया है। जिस इमारत पर ताला लगा है, वह भी नेशनल हेराल्ड की संपत्ति का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई भी ईडी की देशभर में की जा रही उस जांच का हिस्सा है, जो नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में की जा रही है। इससे पहले दिल्ली और महाराष्ट्र में भी इसी तरह की संपत्तियों को अटैच किया जा चुका है। ईडी ने इस मामले से जुड़े आर्थिक लेन-देन की गहन जांच के बाद यह कदम उठाया है। लखनऊ स्थित नेशनल हेराल्ड कार्यालय की संपत्ति को अटैच करने के बाद इस केस में और तेज होती नजर आ रही है।

    Share:

    ममता बनर्जी ने बंगाल में हिंसा पर केन्द्र को घेरा, PM मोदी को दी गृह मंत्री पर नजर रखने की सलाह

    Thu Apr 17 , 2025
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वक्फ एक्ट (Wakf Act) को लेकर राज्य भर में फैली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इमामों से बैठक के दौरान केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved