मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पात्रा चाल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को 28 जून को तलब किया है. ईडी ने इससे पहले संजय राउत और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंडों और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत जब्त किया था. ये पूरा यह मामला मुंबई में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास से जुड़े 1,034 करोड़ रुपये के भूमि ‘घोटाले’ से जुड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित है.
ईडी ने इस मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था और बाद में चार्जशीट भी दाखिल की थी. गौरतलब है कि ईडी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले और प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ उनके कथित संबंधों के संबंध में भी पूछताछ की थी. जबकि हाल ही में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के नेता अर्जुन खोतकर की 78 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved