• img-fluid

    ईडी ने साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव को झारखंड में अवैध खनन मामले में भेजा समन

  • January 18, 2023


    रांची । ईडी (ED) ने झारखंड में पत्थरों के अवैध खनन (Illegal Mining of Stones in Jharkhand) और कारोबार के जरिए (Through Business) एक हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में (In the case of Money Laundering of One Thousand Crores) साहिबगंज के उपायुक्त (Sahibganj Deputy Commissioner) रामनिवास यादव (Ramniwas Yadav) को पूछताछ के लिए समन भेजा है (Summons Sent for Questioning) । उन्हें आगामी 23 जनवरी को ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है।


    सूत्रों के अनुसार, साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को भी ईडी जल्द ही समन भेज सकती है। उपायुक्त रामनिवास यादव भारतीय प्रशासनिक सेवा के दूसरे अफसर हैं, जिनसे ईडी झारखंड के खनन घोटाले में पूछताछ करेगी। इस मामले में सीनियर आईएएस पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी।
    ईडी ने अपनी चार्जशीट में यह भी बताया है कि साहिबगंज में वर्तमान उपायुक्त रामनिवास यादव के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर पत्थर का अवैध खनन हुआ है।

     

    रामनिवास यादव अक्टूबर 2020 से इस पद पर पदस्थापित हैं। झारखंड लघु खनिज परिहार नियमावली 2004 एवं झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम) नियमावली 2017 के अनुसार, खनिजों के प्रबंधन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी डीसी की है। डीसी अवैध खनन के खिलाफ जिला स्तरीय टास्क फोर्स के प्रमुख भी हैं। बता दें कि पिछले साल 18 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा की गई पूछताछ में कहा था कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने कभी किसी डीसी-एसपी को नहीं रोका।

    ईडी ने इस बात के भी प्रमाण जुटाए हैं कि खनन घोटाले के किंगपिन पंकज मिश्र ने न्यायिक हिरासत (जेल) में रहते हुए भी साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा से लगातार फोन कॉल पर बात की। वह ठेका-पट्टा, टेंडर, ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे काम के लिए अफसरों से बात करता था। ईडी ने उन नंबरों के सीडीआर भी निकाले हैं, जिनसे वह इन अफसरों को कॉल करता था। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने जो जानकारी जुटाई है, उसके मुताबिक पंकज कुल 11 आईएएस-आईपीएस से लगातार संपर्क में था। जाहिर है, ये तमाम अफसर अब ईडी की जांच के रडार पर हैं।

    Share:

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की ब्रेकफास्ट मीटिंग

    Wed Jan 18 , 2023
    हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Telangana) के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrasekhar Rao) ने बुधवार को तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers of Four States) और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ (With Leaders of Political Parties) ब्रेकफास्ट मीटिंग की (Had A Breakfast Meeting) । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved