img-fluid

ईडी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को समन किया, नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़ा है मामला

December 20, 2023

नई दिल्ली: ईडी ने नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बुधवार को (20 दिसंबर) को समन भेजा.

ईडी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार (22 दिसंबर) को पेश होने को कहा है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को केस में सवाल-जवाब करने के लिए बुधवार (27 दिसंबर) को बुलाया गया है. दरअसल, आरोप है कि लालू यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली.

सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मीसा भारती सहित 17 लोगों के खिलाफ भर्ती के बदले जमीन लेने के आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज की थी. आरोप लगाया गया कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के विभिन्न मंडलों के पदों पर समूह डी में एवजी की नियुक्ति हुई. साल 2004 से 2009 के बीच हुई इस नियुक्ति में लालू यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली.


साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय रेलवे में एवजी की ऐसी नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया. इसके बाद भी नियुक्त किए गए पटना के निवासियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे में एवजी के रूप में नियुक्त कर दिया गया.

आरोप है कि 2004 से 2009 तक, भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में समूह ड’ पदों पर कई व्यक्तियों को नियुक्त करने के बदले में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी ए. के. इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दी थी.

Share:

भारतीय न्याय संहिता में मॉब लिंचिंग के लिए फांसी की सजा का प्रावधान, अमित शाह बोले- कांग्रेस ने क्यों नहीं बनाया कानून?

Wed Dec 20 , 2023
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार (20 दिसंबर) को लोकसभा में कहा कि मॉब लिंचिंग घृणित अपराध है और हम नए कानून में मॉब लिंचिंग अपराध के लिए फांसी की सजा का प्रावधान कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपने भी वर्षों देश में शासन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved