मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री (Former Home Minister) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को पद का दुरुपयोग और रिश्वत के आरोप के मामले में एकबार फिर समन (Summons) जारी किया है।
घटनाक्रम से जुड़े ईडी के एक अधिकारी ने कहा, “हां, हमने देशमुख को पूछताछ के लिए समन भेजा है।” मामले के सिलसिले में ईडी द्वारा एनसीपी नेता को यह पांचवां समन है। ताजा समन सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशमुख को अंतरिम राहत देने से इनकार करने के एक दिन बाद आया है, जिन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा मांगी थी।
देशमुख पर कथित तौर पर मनी-लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है, और ईडी मुंबई में ऑर्केस्ट्रा बार के एक समूह से कथित जबरन वसूली के मामले की जांच कर रही है।
पूर्व मंत्री के खिलाफ 11 मई को मामला दर्ज किया गया था और 25 जून को ईडी ने देशमुख के नागपुर, मुंबई और तीन अन्य स्थानों पर आवासों पर छापेमारी की थी। इस मामले में सीबीआई ने अप्रैल में देशमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनके चार परिसरों पर छापेमारी की थी।
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया था कि देशमुख ने ‘कदाचार’ किया है और वजे को हर महीने 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए कहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved