मनोरंजन

ED ने पूछताछ के लिए एक्टर प्रकाश राज को किया तलब, 100 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 100 करोड़ रुपये के पोन्जी घोटाले (Ponzi scam worth Rs 100 crore) में पूछताछ के लिए एक्टर प्रकाश राज को तलब किया है. इससे पहले ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों (provisions of PMLA) के तहत त्रिची स्थित पार्टनरशिप फर्म प्रणव ज्वैलर्स (Trichy based partnership firm Pranav Jewelers) की संपत्तियों पर 20 नवंबर को छापेमारी की थी. इस छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज, 23.70 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी और 11.60 किलोग्राम के सोने के आभूषण जब्त किए गए है.


बता दें कि प्रकाश राज के खिलाफ यह समन प्रणव ज्वैलर्स की कथित पोन्जी स्कीम की जांच का हिस्सा है. प्रकाश राज प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्हें अगले हफ्ते चेन्नई में ईडी के समक्ष पेश होने को कहा गया है. प्रणव ज्वैलर्स कथित तौर पर पोन्जी स्कीम चला रहा है. यह स्कीम वित्तीय गड़बड़ी में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ त्रिची में आर्थिक अपराध शाखा की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ईडी की जांच के दायरे में आई है. आरोप है कि प्रणव ज्वैलर्स ने आकर्षक रिटर्न का वादा करते हुए गोल्ड की निवेश योजना के बहाने जनता से 100 करोड़ रुपये जमा किए.

Share:

Next Post

MP के नेता प्रतिपक्ष ने रखी भिंड कलेक्टर को हटाए जाने की मांग, पहुंचे मुख्य निर्वाचन कार्यालय

Thu Nov 23 , 2023
भिंड। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय (Chief Electoral Office) पहुंचकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Bhind Collector Sanjeev Srivastava) को हटाए जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा वे मेरी जीत का कारण पूछते हैं। वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से पूछते हैं कि […]