नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) और रितु कुमार (Ritu Kumar) को कैश के लेनदेन के मामले में समन भेजा है. ED ने कुछ साल पहले पंजाब के एक नेता द्वारा उन्हें किए गए कुछ नकद भुगतान से जुड़े मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा है. जांच से जुड़े ईडी के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि तीनों फैशन डिजाइनरों (fashion designers) को ईडी के सामने पेश होने के लिए नोटिस (notice)भेजा गया है.
सूत्र ने कहा कि तीनों डिजाइनरों को कुछ साल पहले एक शादी समारोह के लिए कपड़े डिजाइन करने के लिए पंजाब के एक नेता ने कैश पेमेंट (cash payment) दिया था. सूत्र ने कहा, उनके आईटी रिटर्न में कैश लेनदेन का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. इसलिए उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है. हालांकि सूत्र ने पंजाब(Punjab) के इस नेता का नाम नहीं बताया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved