• img-fluid

    ईडी ने फारमैक्स इंडिया लिमिटेड की 62 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

  • November 23, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने फारमैक्स इंडिया लिमिटेड (एफआईएल) (Pharmax India Limited (FIL),), उसके प्रमोटरों और निदेशकों (promoters and directors) की 62 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त (Movable and immovable property worth Rs 62 crore seized) की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की है।


    प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि एफआईएल, उसके प्रमोटरों और निदेशकों की 62 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई है। इनमें एफआईएल, उसके एमडी मोरथला श्रीनिवास रेड्डी और उनके भाई एम. मल्ला रेड्डी (फारमैक्स इंडिया लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक) की 23 अचल संपत्तियां शामिल हैं।

    केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि जब्त की गई इन संपत्तियों में प्रमोटरों के नाम पर मेसर्स फारमैक्स इंडिया लिमिटेड के इक्विटी शेयर हैं। इनमें मूल रूप से मोरथला श्रीनिवास रेड्डी के पास मौजूद एमएसआर इंडिया के शेयर भी शामिल हैं, जिन्हें बाद में उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्यों को हस्तांतरित कर दिया गया।

    Share:

    बीजीबीएस में बंगाल को मिले 3.76 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

    Thu Nov 23 , 2023
    कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में निवेश आकर्षित करने के लिए आयोजित सातवें बंगाल व्यापार शिखर सम्मेलन (Seventh Bengal Business Summit) के दौरान राज्य को 3.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक (worth more than Rs 3.76 lakh crore) के निवेश प्रस्ताव (Investment proposals) मिले हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved