• img-fluid

    लालू के परिवार व करीबी सहयोगियों के यहां से 53 लाख रुपये नकद, 1900 अमेरिकी डॉलर और सोना जब्त किए ईडी ने

  • March 11, 2023


    नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन मामले में (Land in Lieu of Job Case) पूर्व रेल मंत्री (Former Railway Minister) लालू प्रसाद यादव के परिवार (Lalu Prasad Yadav’s Family) और करीबी सहयोगियों (Close Aides) के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान (During raids on Premises) 53 लाख रुपये नकद (Rs. 53 Lakh Cash), 540 ग्राम सोना (540 Grams Gold), 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण (1.5 Kg Gold Jewelery) और 1900 अमेरिकी डॉलर (USD 1900) जब्त किए (Seized) ।


    जांच एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक, घोटाले के सिलसिले में लालू प्रसाद के करीबी सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के आवासों पर शुक्रवार को की गई छापेमारी में उपरोक्त बरामदगी की गई। राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घरों सहित 15 स्थानों पर छापे मारे गए।

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हाल ही में इस मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद से पूछताछ की थी। ईडी का मामला सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर है। अपने मामले में, सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और केंद्रीय रेलवे के सीपीओ की मिलीभगत से जमीन के बदले उनके या लालू परिवार के करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नियुक्त किया था।

    Share:

    गेहूँ की फसल में लगी आग, 7 बीघा की फसल जल कर हुई नष्ट

    Sat Mar 11 , 2023
    खेड़ाखजूरिया। समीपस्थ गांव कामलियाखेड़ी व हजरतपुर में शुक्रवार दोपहर 3 बजे के लगभग गेहूं के खेत में आग लगने से 7 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए। संभवत: लाइट फाल्ट होने से आग लगी है। ग्राम पंचायत कामलियाखेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि अखम मालवीय, सचिव गिरिराजसिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि कामलियाखेड़ी के किसान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved