• img-fluid

    ईडी ने झारखंड सरकार से 100 करोड़ से अधिक के मनरेगा घोटाले में मांगी विस्तृत रिपोर्ट

  • November 02, 2022


    रांची । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के ग्रामीण विकास विभाग से (From Rural Development Department) 100 करोड़ से अधिक के मनरेगा घोटाले में (In MNREGA Scam of More than 100 Crores) विस्तृत रिपोर्ट मांगी है (Seeks Detailed Report) । ईडी ने घोटाले में संलिप्त लोगों की भूमिका के बारे में भी जानकारी मांगी है, ताकि उनके खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की जा सके।


    माना जा रहा है कि इस मामले में राज्य के कई आईएएस और राजनीतिक हस्तियां भी ईडी जांच के रडार पर आ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक (इंटेलिजेंस) विनोद कुमार ने राज्य के ग्रामीण विकास विभाग को लिखे पत्र में 100 करोड़ से अधिक के स्कैम के मामले में अब तक की गई एफआईआर, चार्जशीट, कार्रवाई इत्यादि पर रिपोर्ट देने को कहा है। ईडी ने यह भी कहा है कि इस स्कैम में उनके बारे में पूरी जानकारी दी जाए, जिनकी बड़ी भूमिका है।

    गौरतलब है कि झारखंड की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल को विगत मई महीने में मनरेगा से जुड़े घोटाले के जरिए मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह अब तक जेल में हैं। अब ईडी ने जिस मनरेगा घोटाले पर रिपोर्ट मांगी है, पूजा सिंघल के मामले से इतर है।

    दरअसल, मनरेगा की योजनाओं में सामग्री खरीद के नाम पर राज्य के विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई है। ईंट, स्टोन, पशु शेड इत्यादि के नाम पर फर्जी खरीदारी की गई है। एक साल पूर्व राज्य की तत्कालीन ग्रामीण विकास सचिव आराधना पटनायक ने मनरेगा की योजनाओं के तहत 200 करोड़ रुपये की संदिग्ध निकासी का मामला पकड़ा था। पाया गया था कि मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह में बड़े पैमाने पर राशि की निकासी की गई थी। सचिव ने कहा था कि यह पूरी तरह से संदेहास्पद लग रहा है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की भी अनुशंसा की थी।

    Share:

    ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम सोरेन ने विधायकों की बुलाई आपात बैठक

    Wed Nov 2 , 2022
    नई दिल्ली: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले राजभवन और राज्यपाल द्वारा चुनाव आयोग को सेकंड ऑपिनियन पर भी अपने तमाम विधायकों से चर्चा करेंगे. सूत्रों की माने तो महागठबंधन के सभी विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि हर हाल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ एकजुटता के साथ खड़े रहे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved